Indian Bank Personal Loan :
साथियों आप खुद के लिए Indian Bank से Personal Loan कैसे ले सकते है? Indian Bank से Personal Loan लेने के लिए आपकों किन-किन दस्तावेजों की जरूरत होती है, और किन-किन नियमों व शर्तों का पालन करके आप Indian Bank से Personal Loan लेने के लिए पात्र हो सकते है, यहाँ से आपकों कितने अमाउंट का Loan मिल सकता है, और उस Loan अमाउंट को वापस करने के लिए कितने महीनों का समय मिलेगा, Loan राशि पर कितने प्रतिशत का ब्याज-दर लगाया जाएगा, कौन-कौनसे अतिरिक्त चार्जज का भुगतान करना होगा, इन सभी बिन्दुओ को विस्तार से जानेगे।
Indian Bank Personal Loan लेने के फायदें :
Indian Bank से Personal Loan आप किसी भी उद्देश्य के लिए ले सकते है जैसे की – बिजनेस के लिए, शादी के लिए, शिक्षा के लिए, विदेशी यात्रा के लिए, मेडिकल के लिए, इस तरह के किसी भी उद्देश्य के लिए आप Indian Bank से Personal Loan ले सकते है, कहने का तात्पर्य है कि अपनी किसी भी प्रकार की जरूरतों को पुरा करने के लिए आप Indian Bank से Personal Loan ले सकतें है।
आपकों हम बताते चले की Indian Bank से ऑनलाइन व ऑफलाइन Personal Loan ले सकते है।
Indian Bank मुख्यतः Salaried Person (नौकरीपेशा) व Self Employed(स्व नियोजित) को लोन देती है।
इसके अलावा Indian Bank की 24 घंटे निःशुल्क सहायता उपलब्ध रहती है।
Indian Bank से अगर आप Personal Loan लेने के लिए आवदेन करते है तो बहुत की कम समय में आपको लोन मिल जाता है, स्वीकृत ऋण राशि 1 दिन के अंदर-अंदर आपके खाते में भेज दी जाती है।
यह Loan आपकों आपके CIBIL Score व Credit Score के आधार पर दिया जाता है जितना आपका CIBIL Score अच्छा है उतना ही आपकों Loan आसानी से मिल सकता है, सिबिल स्कोर 700 से अधिक होना चाहिए ।
Indian Bank से कोई भी पात्र व्यक्ति इस लोन को आसानी से ले सकता है।
Indian Bank से पर्सनल लोन लेने के लिए आपकों बहुत ही कम दस्तावेज बैंक को जमा करवाने पड़ते है, और इस बैंक से बहुत ही कम समय में लोन मिल जाता है।

Indian Bank Personal Loan के प्रकार :
इंडियन बैंक मुख्यत चार प्रकार का पर्सनल लोन प्रदान करती है जो कि निम्न है।
IB Clean Loan (आईबी क्लीन लोन (वेतनभोगी वर्ग के लिए)
IB Pension Loan(आईबी पेंशन ऋण)
Loan/OD against deposits(जमाराशियों पर ऋण/ओडी)
Loan / OD Against NSC / KVP / Relief Bonds of RBI / LIC Policies(एनएससी/केवीपी/आरबीआई/एलआईसी पॉलिसियों के राहत बांडों पर ऋण/ओडी)
ऋण | विशेषताएं |
---|---|
IB Clean Loan (आईबी क्लीन लोन (वेतनभोगी वर्ग के लिए) | यह लोन आप शादी/शैक्षिक और चिकित्सा खर्चों को पूरा करने के लिए, पारिवारिक समारोहों को मनाने के लिए या अपने किसी भी घरेलू खर्च के लिए लिया जा सकता है । इस लोन के लिए आवेदन करने वाले व्यक्ति की न्यूनतम आयु 21 वर्ष होनी चाहिए । मासिक सकल वेतन का अधिकतम 20 गुना तक आप ऋण राशी प्राप्त कर सकते है । मार्जिन – शून्य प्रोसेसिंग फीस – ऋण राशी का 1% तक ब्याज दर – 9.05% से 13.65% तक । अधिकतम 84 महीने की लोन अवधि (Loan Tenure) के लिए आप यह लोन ले सकते है । गारंटी – जीवनसाथी की गारंटी (जहां लागू हो) और अन्य कर्मचारी OD सुविधा – मासिक कमी के आधार पर अधिकतम 60 महीने की अवधि (5.00 लाख रुपये तक की सीमा के लिए) / 84 महीने (5.00 लाख रुपये से अधिक की सीमा के लिए) के साथ ओडी सुविधा । आपका सिबिल स्कोर 700 या इससे अधिक होना चाहिए । |
IB Pension Loan(आईबी पेंशन ऋण) | आप यह लोन चिकित्सा, शिक्षा, परिवार और घरेलू कार्यों, विवाह आदि जैसे किसी भी खर्च को पूरा करने के लिए ले सकते है । मार्जिन – शून्य । अधिकतम 10 वर्ष की लोन अवधि के लिए आप यह लोन ले सकते है । इस लोन की ब्याज दर 10.60% प्रतिवर्ष से शुरू होती है । प्रोसेसिंग फीस: 25,000 रूपये तक – शुन्य 25,000 रूपये से अधिक – 250 रूपये ऋण राशि (Loan amount): नियमित पेंशनभोगी: मासिक पेंशन क्रेडिट का अधिकतम 15 गुना प्राप्त कर सकते है । परिवार पेंशनभोगी: मासिक पेंशन क्रेडिट का अधिकतम 12 गुना (अधिकतम 2 लाख रूपये) तक ऋण राशी प्राप्त कर सकते है । |
Loan/OD against deposits(जमाराशियों पर ऋण/ओडी) | अधिकतम ऋण राशि उपार्जित जमा मूल्य का 90% है। लचीली चुकौती अवधि। सावधि जमा को सुरक्षा के रूप में गिरवी रखना होगा। इस लोन की ब्याज दर 10.30% प्रतिवर्ष से शुरू होती है । |
Loan / OD Against NSC / KVP / Relief Bonds of RBI / LIC Policies(एनएससी/केवीपी/आरबीआई/एलआईसी पॉलिसियों के राहत बांडों पर ऋण/ओडी) | अधिकतम ऋण चुकौती अवधि 6 वर्ष। ऋण राशि का 1% प्रोसेसिंग शुल्क लिया गया। न्यूनतम प्रसंस्करण शुल्क 100 रुपये होगा। ऋण सुविधा के लिए न्यूनतम ऋण सीमा 10,000 रुपये और ओवरड्राफ्ट सुविधा के लिए 2 लाख रुपये है। इस लोन की ब्याज दर 10.95% प्रतिवर्ष से शुरू होती है । |
Indian Bank Personal Loan किन लोगों को देती है –
यह बैंक मुख्यतः वेतनभोगी, पेंशनभोगी व जमाराशियों पर पर्सनल लोन प्रदान करती है अगर आप भी उपयुक्त चार श्रेणियों में आते है तो इंडियन बैंक आपकों भी आसानी से यह लोन दे देगी।
आवेदन करने वाला व्यक्ति इस बैंक का मोजुदा ग्राहक होना चाहिए चाहिए।
भारत का निवासी होना चाहिए।
Salaried Person उन्हीं लोगों को यह Indian Bank Personal Loan देती है जो की पिछले 2 साल से JOB कर रहे और लगातार प्रति माह उनके खाते में सैलेरी के रूप में पैसा आता है।
राष्ट्रीय व बहुराष्ट्रीय कंपनियों में स्थायी कर्मचारी के तौर पर न्यूनतम दो साल की सेवा पूरी कर चुके हो।
आवेदक अपनी निजी जरूरतों व पारिवारिक खर्चों की पूर्ति के लिए यह लोन ले सकता है।
बैंक लोन देने से पहले यह भी चैक करती है की लोन लेने वाले ने पहले किस-किस बैंक से लोन लिया है और रि-पेंमेट कैसे कर रहे है, और वर्तमान में ग्राहक कितनी EMI पे कर रहा है।
आयु-सीमा :
Indian Bank यह लोन उन लोगों को देता है जिनकी आयु कम से कम 21-78 वर्ष के बीच में हो।
दस्तावेंज:
दोस्तों Indian Bank Personal Loan से Loan लेने के लिए कुछ दस्तावेज भी