Indiabulls Dhani Personal Loan :
साथियों आप खुद के लिए Indiabulls Dhani से Personal Loan कैसे ले सकते है? Indiabulls Dhani से Personal Loan लेने के लिए आपकों किन-किन दस्तावेजों की जरूरत होती है, और किन-किन नियमों व शर्तों का पालन करके आप Indiabulls Dhani से Personal Loan लेने के लिए पात्र हो सकते है, यहाँ से आपकों कितने अमाउंट का Loan मिल सकता है, और उस Loan अमाउंट को वापस करने के लिए कितने महीनों का समय मिलेगा, Loan राशि पर कितने प्रतिशत का ब्याज-दर लगाया जाएगा, कौन-कौनसे अतिरिक्त चार्जज का भुगतान करना होगा, इन सभी बिन्दुओ को विस्तार से जानेगे।
Indiabulls Dhani Personal Loan लेने के फायदें :
Indiabulls Dhani से Personal Loan आप किसी भी उद्देश्य के लिए ले सकते है जैसे की – बिजनेस के लिए, शादी के लिए, शिक्षा के लिए, विदेशी यात्रा के लिए, मेडिकल के लिए, इस तरह के किसी भी उद्देश्य के लिए आप Indiabulls Dhani से Personal Loan ले सकते है, कहने का तात्पर्य है कि अपनी किसी भी प्रकार की जरूरतों को पुरा करने के लिए आप Indiabulls Dhani से Personal Loan ले सकतें है।
आपकों हम बताते चले की Indiabulls Dhani से ऑनलाइन Personal Loan ले सकते है।
Indiabulls Dhani से Salaried Person (नौकरीपेशा) व Self-Employed (स्व-रोजगार) दोनों प्रकार के लोग ले सकते है।
इसके अलावा Indiabulls Dhani की 24 घंटे निःशुल्क सहायता उपलब्ध रहती है।
Indiabulls Dhani से अगर आप Personal Loan लेने के लिए आवदेन करते है तो बहुत की कम समय में आपको लोन मिल जाता है।
Indiabulls Dhani यह लोन आपकों कम ब्याजदर पर उपलब्ध हो जाता है।
Indiabulls Dhani से कोई भी पात्र व्यक्ति इस लोन को आसानी से ले सकता है।
Indiabulls Dhani से पर्सनल लोन लेने के लिए आपकों बहुत ही कम दस्तावेज Indiabulls को जमा करवाने पड़ते है, और Dhani App से बहुत ही कम समय में लोन मिल जाता है।

Indiabulls Dhani Loan किन लोगों को देती है –
Indiabulls Dhani यह Loan Salaried Person को आसानी से दे देती है, Salaried Person में वह लोग आते है जिनके खाते में प्रति माह पैसा आता है, इसमें यह जरूरी नही है कि सरकारी नौकरी ही होना अनिवार्य है आप किसी प्राइवेट कंपनी में भी चाहे काम करते हो।
इस Loan को लेने के लिए आपकों किसी भी प्रकार के गारंटर की जरूरत नहीं पड़ती है ना ही कोई कीमती चीज Indiabulls Dhani के पास गिरवी रखनी पड़ती है।
लोन लेने वाले पर्सन की सैलरी कम से कम 25000 या उससे ऊपर होनी चाहिए।
Salaried Person उन्हीं लोगों को Dhani App Loan देती है जो की पिछले 2 साल से JOB कर रहे और लगातार प्रति माह उनके खाते में सैलेरी के रूप में पैसा आता है।
आवेदक सरकारी संस्थाओं (केंद्र और राज्य सरकार) स्कूलों, अस्पतालों, नगर निकायों या फिर सेना में 2 वर्ष से स्थायी कर्मचारी के तौर पर काम करता हो।
राष्ट्रीय व बहुराष्ट्रीय कंपनियों में स्थायी कर्मचारी के तौर पर न्यूनतम दो साल की सेवा पूरी कर चुके हो।
आवेदक अपनी निजी जरूरतों व पारिवारिक खर्चों की पूर्ति के लिए यह लोन ले सकता है।
आयु-सीमा :
Indiabulls Dhani यह लोन उन लोगों को देता है जिनकी आयु कम से कम 23 वर्ष व अधिकत्तम 60 वर्ष के बीच में हो।
दस्तावेंज:
दोस्तों Indiabulls Dhani Personal Loan से Loan लेने के लिए कुछ दस्तावेज भी Indiabulls Dhani को देने पड़ते है।
पासपोर्ट आकार के फोटो के साथ विधिवत रूप से भरा हुआ आवेदन पत्र
आवेदक के KYC दस्तावेज
अंतिम 3 माह का Bank स्टेटमेंट और Bank की पासबुक होना अनिवार्य है।
एक मूल निवास प्रमाण पत्र की जरूरत होगी जिसमें की आप अपना पासपोर्ट ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी कार्ड, Bank अकाउंट स्टेटमेंट, किरायानामा, या फिर किसी भी तरह का अपने नाम का बिजली का बिल दे सकते है।
एक आईडी प्रुफ की जरूरत होती है इसमें भी आप पासपोर्ट, पेनकार्ड, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस या वोटर आईडी कार्ड दे सकते है।
अगर आप सैलेरी पर्सन है तो आपकों यहां पर लास्ट 3 माह का सैलेरी स्लिप, आईडी रिर्टन का कॉपी या फिर Form-60 भरकर देना होगा।
Indiabulls Dhani Personal Loan Amount –
साथियों अगर आप Indiabulls Dhani से Personal Loan लेते है तो 1000 से 15 लाख रूपए तक का लोन मिल सकता है।
Loan चुकाने के लिए कितना समय मिलेगा ?
दोस्तों Loan चुकाने के लिए Indiabulls Dhani हमे 3 महीने से 24 महीने (2वर्ष) का समय देता है।
ब्याज-दर:
अब कुछ लोगों के मन में यह सवाल भी कहीं ना कहीं जरूर उठ रह होगा की Loan राशि पर कितने प्रतिशत का ब्याज-दर लगाया जाएगा।
साथियों Indiabulls Dhani Personal Loan की ब्याज दर 9.45% प्रतिवर्ष से शुरू होती है ।
अतिरिक्त चार्ज:
साथियों Indiabulls Dhani से अगर आप Loan लेने जाएगे तो आपसे कुछ अतिरिक्त चार्ज भी लेगा।
Type of Charges | Fees |
---|---|
Processing Fees | 3% onwards |
Duplicate NOC | Rs 500 per request |
Repayment mandate/instrument swapping charges | Rs 500 per request |
Loan cancellation charges | Rs 3,000 |
Loan re-booking charges | Rs 1,500 |
Statement of account charges | Rs 500 |
Duplicate repayment schedule | Rs 500 |
Bounce Charges | For salaried-Rs 400 per bounce For self-employed: Rs 750 per bounce |
Foreclosure/pre-payment charges | >6 months: 5% |
Stamp duty charges | As per laws applicable |
Late payment penalty | 3% per month |
इसी तरह के और भी कई छोटे-छोटे चार्जज होते है जो Personal Loan में Indiabulls Dhani ग्राहक से वसूल सकता है।
Indiabulls Dhani से Personal Loan कैसे ले?
अगर आप भी चाहते है Indiabulls Dhani App से Personal Loan लोन लेना तो निम्न स्टेप को फाॅलों करके आप भी आसानी से घर बैठे पर्सनल लोन ले सकते है, अगर आप इस लोन को लेने के लिए पात्र है तो।
ऑनलाइन :
- सबसे पहले आपकों प्ले स्टोर से धनी एप्प को अपने स्मार्ट फोन मे डाउनलोड कर लेना है।
- इसके बाद आपको अपने मोबाईल नंबर व ईमेल आईडी के माध्यम से धनी एप्प में नया खाता बनाकर लाॅगिंन कर लेना है।
- इसके बाद में आपकों पर्सनल लोन का विकल्प दिखाई देगा उस पर क्लिक करना है।
- इसके बाद आपसे आपके दस्तावेज व सामान्य जानकारी पूछी जाएगी उसको भर देना है और सबमिट पर क्लिक कर देना है।
- इसके बाद धनी एप्प के कर्मचारी आपसे सम्पर्क करेंगे और लोन प्रक्रिया की आगे की जानकारी आपके साथ साझा करेंगे।
- अगर आपका लोन अप्रूव हो जाता है तो बहुत ही कम समय में आपके बैंक खाते में लोन राशि को भेज दिया जाएगा।
Indiabulls Dhani का एप्पलीकेशन स्टेटस कैसे चैक करें?
- अगर आप अपने पर्सनल लोन के आवेदन की स्थिति को चैक करना चाहते है तो निम्न स्टेप फाॅलोें करें।
- सर्वप्रथम अपने स्मार्ट फोन में धनी एप्प को ओपन कर ले।
- इसके बाद अपने धनी एप्प में लाॅग इन कर ले।
- इसके बाद आप पर्सनल लोन स्टेटस चैक के विकल्प पर क्लिक करे।
- इसके बाद वहां मांगी जाने वाली जानकारी दर्ज करे।
- इसके बाद आप सबमिट पर क्लिक कर अपने पर्सनल लोन की जानकारी जान सकते है।
Indiabulls Dhani हेल्पलाईन नंबर :
अगर आप इस लोन के लिए पात्र है और आपकों किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना करना पड़ रहा है तो आप Indiabulls Dhani के फ्री सहायता नंबर पर सम्पर्क कर अपनी समस्या का समाधान कर सकते है।
टोल फ्री नंबर – 1800-233-4526 / 1800-102-2636
Indiabulls Dhani के बारे में :
इंडियाबुल्स सिक्योरिटीज लिमिटेड को मूल रूप से भारत में 9 जून, 1995 को कंपनी अधिनियम के तहत एक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के रूप में GPF सिक्योरिटीज प्राइवेट लिमिटेड के रूप में निगमन के प्रमाण पत्र संख्या 55-69631 के तहत शामिल किया गया था।
ALL BANK LOAN INFORMATION CLICK HERE
Indiabulls Dhani Highlights :
लोन का नाम | इंडियाबुल्स पर्सनल लोन |
लोन देने वाला बैंक | धनी लोन्स एंड सर्विसेज लिमिटेड (DLSL) |
लोन की राशि | 1 हजार से 15 लाख रुपए |
ब्याज दर | 13.99% प्रतिवर्ष |
लोन को चुकाने के लिए समय | 3 महीने से 24 महीने तक |
प्रोसेसिंग शुल्क | स्वीकृत लोन राशी का 3% तक |
आवदेन | ऑनलाइन |
Indiabulls Dhani Helpline Number | 0124-6165722 |
Indiabulls Dhani Website | support@dhani.com |
नाम यूसुफ पिन कोड 335523 डेट23/12/82 /। फोन 9667299037
मुझे मेरा लोन क्लॉस करवाना हे
मेने ब्याज समेत चूकदीया हे