इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है भारत ने 8वीं बार एशिया कप का खिताब अपने नाम कर लिया है। श्रीलंका द्वारा दिए गए 51 रनों के लक्ष्य का पीछा करती हुई भारत की टीम ने महज 37 बाॅल में ही यह मुकाबला जीत लिया है। श्रीलंका के प्रेमदासा स्टेडियम में भारत की टीम ने फाइनल के महा-मुकाबलें में श्रीलंका को 10 विकेट से मात दी है।
इससे पहले भारत की टीम ने 2001 के वनडे मुकाबलें में 231 बाॅल बाकि रहते हुए भारत ने केन्या पर जीत दर्ज की लेकिन आज उसी रिकाॅर्ड को तोड़कर 263 बाॅल शेष रहते मुकाबले को जीत लिया है।
एशिया कप के फाइनल मुकाबलें में भारत के सामने श्रीलंका की टीम एकदम बेबस नजर आई। श्रीलंका की टीम ने पहले टाॅस जीतकर बैटिंग करने का फैसला किया लेकिन उनका यह फैसला गलत साबित हो गया है। मोहम्मद सिराज की घातक गेंदबाजी के सामने श्रीलंका की पूरी टीम ताश के पत्तों की तरह ढह गई। मोहम्मद सिराज ने एक ही ओवर में 04 विकेट लेकर इतिहास रच दिया।
भारत को पहली सफलता बुमराह ने परेरा को शून्य पर आउट करके दिलाई। सिराज ने अपने स्पेल के दूसरे ओवर में 04 विकेट लेकर एक नया कीर्तिमान रच दिया है। हालांकि सिराज ने 07 वें ओवर में 21 रन देकर 06 विकेट चटकाए।
इसके अलावा हार्दिक पांड्या को 03 विकेट मिले वहीं जसप्रीत बुमराह ने 01 विकेट लिया है। श्रीलंका की टीम में केवल कुशल मंडिस व दुशन हेमांथा ने 10 से अधिक रन बनाने में कामयाब रहे। श्रीलंका की टीम में पांच खिलाड़ी ऐसे भी रहे जो खाते तक नही खोल पाए। श्रीलंका की पूरी टीम 15 ओवर में ही सिमट गई।
भारत को 8वीं बार एशिया कप का खिताब अपने नाम करने के लिए 51 रन बनाने है।
