ईसाई समुदाय के सबसे महत्वपूर्ण और पवित्र कहे जाने वाले त्योहार गुड फ्राइडे इस साल 15 अप्रैल को मनाया जा रहा है, आप सभी जानतें है अलग-अलग देशो की अलग-अलग राष्ट्रभाषा होने के कारण इसे अलग-अलग देशो में अलग-अलग नामों से भी पुकारा जाता है। ज्यादातर देशो में गुड फ्राइडे को ‘ग्रेट फ्राइडे’ या ‘होली फ्राइडे’ के नाम से भी जाना जाता है।
ईसाई समुदाय की मान्यतानुसार इस दिन ईसा मसीह को सूली पर लटकाया गया था, इसलिए इस दिन को ईसाई समुदाय में ‘सेड-डे’ के रूप में भी मनाया जाता है, यह दिन ईसाई समुदाय के लिए बेहद पवित्र दिन माना जाता है, इस दिन लोग एक-दूसरे को बधाई न देकर प्रार्थना करते है।
गुड फ्राइडे नाम से क्यो जाना जाता है?
अब आपके भी मन में यह सवाल तो जरूर आया होगा की यह दिन ईसाई समुदाय के लिए बुरा दिन रहा है तो इस दिन को गुड फ्राइडे के नाम से क्यो जाना जाता है इसके पीछे बड़ी वजह यह रही है की इस दिन ईसा मसीह ने लोगों की भलाई के लिए अपनी जान न्यौछावर की थी, इस लिए इस दिन को गुड कहकर संबोधित किया जाता है और जिस दिन ईसा मसीह को सूली पर चढ़ाया गया था उस दिन शुक्रवार होने की वजह से इसे ‘गुड फ्राइडे’ के नाम से संबोधित किया जाता है, इस दिन लोग अपने आराध्य की याद में उपवास भी रखते है और अपनी व अपने देश की समृद्ध व खुशहाली की कामना भी करते है।

WISHES :
जरा सा मुस्कुरा देना गुड फ्राइडे का दिन है
शिकवे दिल से भुला देना, गुड फ्राइडे का दिन है
नेकी से नेकी की दुआ करना खुदा से हर वक़्त…
दुआ देना, दुआ लेना गुड फ्राइडे का दिन है!
जिस दिन हमारा मन परमात्मा को याद करने लगेगा
उनमें दिलचस्पी लेना शुरू कर देगा
उस दिन से हमारी परेशानियां
हम में दिलचस्पी लेना बंद कर देंगी
Good Friday
जो बिगड़ी गाड़ियां सुधारे – वो मैकेनिक
जो बिगड़ी मशीने सुधारे – वो इंजीनियर
जो बिगड़े शरीर को सुधारे – वो डॉक्टर
लेकिन जो बिगड़ी तकदीर को संवारे – वो परमात्मा
प्रभु यीशु आप पर सदा कृपावन हों
Good Friday
जीवन में ज्यादा रिश्ते हों या न हों
लेकिन जो भी रिश्ते हैं उनमें
प्यार और एक दूसरे का साथ होना बहुत जरूरी है
प्रभु यीशु मसीह की असीम कृपा आप पर बनी रहे
Good Friday
प्रभु यीशु के चरणों की धूल हैं हम
प्रभु के लिए सारे फूल हैं हम
इन्हीं फूलों को बचाया, बगीचे को सजाया
हमारे पापों को प्रभु ने अपनाया
मनुष्य को ईश्वरता का पाठ पढ़ाया
आज गुड फ्राइडे का पवित्र दिन आया।