Google Doodle: Sridevi 60वां जन्मदिन मना रहा है।

गूगल ने आज Doodle बनाकर अभिनेत्री श्रीदेवी का 60वां जन्मदिन मनाया है, जो कि बाॅलीवुड की सबसे लोकप्रिय अभिनेत्री में से एक रही है। आज उनका 60वां जन्मदिन पर रंगीन डूडल बनाकर उनकों समर्पित किया है।
श्रीदेवी ने अपने जीवन में बहुत सारी फिल्मों में काम किया है और बाॅलीवुड को ढेरों हिट फिल्म दी जिसमें मिस्टर इंडिया व इंग्लिश विंग्लिश को आज भी याद किया जाता है।
श्रीदेवी का पूरा नाम श्री अम्मा यंगर अय्यप्पन था। श्रीदेवी का जन्म 13 अगस्त 1963 को तमिलनाडु के एक छोटे से गांव मीनमपट्ठी में हुआ है। उन्होंने अपने जीवन की शुरूआत एक बाल कलाकार के तौर पर प्रारंभ की।

Full NameShree Amma Yanger Ayyapan
Born13 August 1963
PlaceMeenampatti, Madras State, India
SpouseBoney Kapoor
ChildrenJanhvi Kapoor, Khushi Kapoor
Died24 February 2018

फ़िल्मी दुनिया :

मात्र 4 वर्ष की उम्र में फिल्मी जगत में कदम रख दिया। श्रीदेवी ने अपने फिल्मी करियर की शुरूआत कंधन करूणई नामक तमिल फिल्म से की थी और 9 वर्ष की उम्र में रानी मेरा नाम से एक बतौर बाल कलाकार बाॅलीवुड में डेब्यू किया।
श्रीदेवी का बाॅलीवुड में मुख्य अभिनेत्री के तौर पर डेब्यू 19 साल की उम्र में अमोल पालेकर की फिल्म सोलवा सावन से हुआ और इसके बाद उन्होनें हिम्मतवाला में अभिनेता जीतेंद्र के साथ काम किया। श्रीदेवी ने अपने फिल्मी करियर में जितेंद्र के साथ 16 फिल्मों में काम किया।
मिस्टर इंडिया, नगीगा, चांदनी जैसी अनेक फिल्मों में श्रीदेवी ने मुख्य अभिनेत्री के तौर पर कार्य किया। श्रीदेवी के जीवन की आखिरी फिल्म इंग्लिश विंग्लिंश और माॅम रही है।

निधन :

श्रीदेवी ने अंतिम सांस 24 फरवरी 2018 में दुबई के जुमेरा एमिरेट्स टाॅवर में ली। जहां उनका असामयिक निधन हो गया जो कि आज भी बड़े सवाल खड़े करता है।
आज Google ने श्रीदेवी का Doodle बनाया है जिसमें उनके रंगीन चित्र को चित्रित किया है।

Leave a Comment