Google Doodle: Cat-Eye Frames की जनक Altina Schinasi को समर्पित

आज Google ने प्रसिद्ध अमेरिकी चश्मे की डिजाइनर, अमेरिकी मूर्तिकार, फिल्म निर्माता, डिजाइनर व हार्लेक्विन चश्मे के फ्रेम को डिजाइन करने वाली महिला अल्टीना शिनासी का Google ने Doodle बनाकर जन्मदिन मनाया है तो आज के पोस्ट में आइए जानतें है कि कौन है अल्टीना शिनासी।

जन्म04 अगस्त 1907 मैनहट्टन
मृत्यु19 अगस्त 1999

अल्टीना शिनासी द्वारा निर्मित चश्मे की फ्रेम हार्लेक्विन को आमतौर पर कैट-आई ग्लास के नाम से भी जाना जाता है। अल्टीना शिनासी की शुरूआती शिक्षा होरेस मैन स्कूल में हुआ इसके बाद मैसाचुसेट्स के वेलेस्ले में डाना हाॅल स्कूल में दाखिला प्राप्त करने के लिए सबकुछ छोड़ दिया।

पढ़ाई-लिखाई :

अल्टीना ने अपनी शुरूआती पढ़ाई पूर्ण करने के बाद अपनी मां व बहन के साथ पेरिस चली गई। जहां उन्होंने अपने चचेरे भाई रेने बेनसुसन के साथ पेंटिंग को अध्ययन करना प्रारंभ कर दिया। इसके बाद से ही अल्टीना की गहरी रूचि कला के प्रति उभरनी शुरू हो गई। इसका परिणाम यह हुआ की अल्टीना जब अमेरिका लौटी तो उन्होंने अपना दाखिला कला विद्यालय में लिया।

माता-पिता:

अल्टीना के पिता माॅरिस शिनासी एक सेफर्डिक यहूदी थे जो कि तुर्की के मनीसा के मूलनिवासी थे। वहीं अल्टिना की मां लाॅरेट शिनासी नी बेन रूबी, शिनासी सैलोनिका की मूल निवासी थी। जो कि उस दौर में ओटोमन साम्राज्य का हिस्सा हुआ करता था।

कामकाज:

अल्टीना ने पीटर कोपलैंड के साथ फिफ्थ एवेन्यू स्टोर्स के लिए खिड़कियां डिजाइन करने का काम लिया। अल्टीना को अपने जीवन में सबसे बड़ी सफलता वर्ष 1930 के दषक के अंत में ग्लैमर को परिभाषित करने वाले हार्लेक्विन चष्मा फ्रेम के निर्माण में मिला।

सफ़लता :

हार्लेक्विन चश्मे ने तेजी से लोकप्रियता हासिल की और 1930-40 के दशक के दौरान अमेरिका में महिलाओं के लिए एक प्रतिष्श्ति फैशन बन गया। अल्टीना की इस खोज के बाद से दुनिया भर में उनकी एक अलग ही इमेज बन गई। वर्ष 1939 में प्रतिष्ठित लाॅर्ड एंड टेलर अमेरिकन डिजाइनर का अवाॅर्ड भी उसमें शामिल था। अल्टीना का नाम दुनिया की नामी पत्रिकाओं में भी छपने लगा था।
इसी को ध्यान में रखते हुए गूगल ने आज उनके जन्मदिवस के अवसर पर उनका डूडल बनाकर उन्हें सम्मानित किया।

Leave a Comment