22 साल बाद एक बार फिर सुपरस्टार सनी देओल तारा सिंह के रोल में गदर 2 (GADAR 2) फिल्म में नजर आए है। अनिल शर्मा के निर्देशन में बनी फिल्म (GADAR 2), 11 अगस्त बड़े पर्दे पर दस्तक दे चुकी है। फिल्म को काफी शानदार रिस्पांस मिल रहा है।
गदर 2 की एडवांस बुकिंग ने सबको चौका दिया है और भारत की चौथी सबसे बड़ी एडवांस बुकिंग लेने वाली फिल्म बन चुकी है।
इस फिल्म का लोगों को बेसब्री से इंतजार था और सनी देओल के फैन गदर 2 के लिए काफी उत्साहित थे।
सनी देओल और अमीषा पटेल स्टारर फिल्म गदर 2 मोस्ट अवेटेड सीक्वल में से एक है। गदर 2 सनी देओल के करियर की सबसे बड़ी ओपनिंग देने वाली फिल्म बन चुकी है। ऑडियंस का प्यार इस फिल्म को भरपूर मिल रहा है।
लोगों का मानना है कि गदर 2 ने बड़े पर्दे पर गदर मचा दिया है और इसे पैसा वसूल फिल्म बता रहे है वही कई लोग इस फिल्म को रौंगटे खड़े कर देने वाली फिल्म बता रहे है और ब्लाॅकबस्टर फिल्म बता रहे है।
फिल्म ने पहले ही दिन 40.10 करोड़ की कमाई करके इतिहास रच दिया है वहीं यह फिल्म 2023 की पठान(55 करोड़) के बाद दूसरी सबसे बड़ी ओपनिंग लेने वाली फिल्म बन चुकी है। आने वाले दिनों में भी यह फिल्म अच्छा करेगी क्योंकि स्वतंत्रता दिवस पर इस फिल्म को बड़ी ऑडियंस मिलेगी।
यह फिल्म अपने पहले ही वीकेंड पर आराम से 100 करोड़ का आंकड़ा छूनें मे कामयाब होगी। दूसरे दिन इस फिल्म ने 45.8 करोड़ की कमाई करके अपने पहले दिन का रिकाॅर्ड तोड़ दिया है।
StarCast :
सनी देओल, अमीषा पटेल, उत्कृष शर्मा, मनीष वाधवा आदि।
Star Rating :
Box Office Collection :
Gadar 2 | BO Collection |
---|---|
Day 1 | 40.1 करोड़ |
Day 2 | 45.8 करोड़ |
Total | 85.9 करोड़ |