Federal Bank Personal Loan Kaise Le ? फ़ेडरल बैंक पर्सनल लोन कैसे ले ?

Federal Bank Personal Loan :

साथियों आप खुद के लिए Federal Bank से Personal Loan कैसे ले सकते है? Federal Bank से Personal Loan लेने के लिए आपकों किन-किन दस्तावेजों की जरूरत होती है, और किन-किन नियमों व शर्तों का पालन करके आप Federal Bank से Personal Loan लेने के लिए पात्र हो सकते है, यहाँ से आपकों कितने अमाउंट का Loan मिल सकता है, और उस Loan अमाउंट को वापस करने के लिए कितने महीनों का समय मिलेगा, Loan राशि पर कितने प्रतिशत का ब्याज-दर लगाया जाएगा, कौन-कौनसे अतिरिक्त चार्जज का भुगतान करना होगा, इन सभी बिन्दुओ को विस्तार से जानेगे।

Federal Bank Personal Loan लेने के फायदें :

Federal Bank से Personal Loan आप किसी भी उद्देश्य के लिए ले सकते है जैसे की – बिजनेस के लिए, शादी के लिए, शिक्षा के लिए, विदेशी यात्रा के लिए, मेडिकल के लिए, इस तरह के किसी भी उद्देश्य के लिए आप Federal Bank से Personal Loan ले सकते है, कहने का तात्पर्य है कि अपनी किसी भी प्रकार की जरूरतों को पुरा करने के लिए आप Federal Bank से Personal Loan ले सकतें है।

आपकों हम बताते चले की Federal Bank से ऑनलाइन व ऑफलाइन Personal Loan ले सकते है।

Federal Bank से अगर आप Personal Loan लेने के लिए आवदेन करते है तो बहुत की कम समय में आपको लोन मिल जाता है, स्वीकृत ऋण राशि 2 दिन के अंदर-अंदर आपके खाते में भेज दी जाती है।

यह Loan आपकों आपके CIBIL ScoreCredit Score के आधार पर दिया जाता है जितना आपका CIBIL Score अच्छा है उतना ही आपकों Loan आसानी से मिल सकता है, सिबिल स्कोर 750 से अधिक होना चाहिए ।

Federal Bank से कोई भी पात्र व्यक्ति इस लोन को आसानी से ले सकता है।

Federal Bank से पर्सनल लोन लेने के लिए आपकों बहुत ही कम दस्तावेज बैंक को जमा करवाने पड़ते है, और इस बैंक से बहुत ही कम समय में लोन मिल जाता है।

Federal Bank किन लोगों को देती है –

Federal Bank मुख्यतः Salaried Person (वेतनभोगी), Self Employed(स्व नियोजित) को लोन देती है।

भारत का निवासी होना चाहिए।

वेतनभोगी व्यक्ति की न्यूनतम मासिक आय 25 हजार रूपये या इससे अधिक होनी चाहिए।

Salaried Person उन्हीं लोगों को यह Federal Bank देती है जो की पिछले 1 साल से JOB कर रहे और लगातार प्रति माह उनके खाते में सैलेरी के रूप में पैसा आता है। 

राष्ट्रीय व बहुराष्ट्रीय कंपनियों में स्थायी कर्मचारी के तौर पर न्यूनतम दो साल की सेवा पूरी कर चुके हो।

वेतनभोगी व्यक्ति की न्यूनतम मासिक आय 25 हजार रूपये या इससे अधिक होनी चाहिए।

आवेदक अपनी निजी जरूरतों व पारिवारिक खर्चों की पूर्ति के लिए यह लोन ले सकता है।

वेतनभोगी: आवेदक अपने वर्तमान रोजगार में कम से कम 1 वर्ष और कुल 3 वर्ष से स्थाई होना अनिवार्य है।

बैंक लोन देने से पहले यह भी चैक करती है की लोन लेने वाले ने पहले किस-किस बैंक से लोन लिया है और रि-पेंमेट कैसे कर रहे है, और वर्तमान में ग्राहक कितनी EMI पे कर रहा है।

आयु-सीमा :

Federal Bank यह लोन उन लोगों को देता है जिनकी आयु कम से कम 21-60 वर्ष के बीच में हो।

दस्तावेंज:

दोस्तों Federal Bank से Loan लेने के लिए कुछ दस्तावेज भी Federal Bank को देने पड़ते है।

पूरी तरह से भरा हुआ आवेदन पत्र

आपके पास 2 पासपोर्ट साईज फोटो होना अनिवार्य है।

एक पेनकार्ड होना जरूरी है।

उद्यमों के अस्तित्व के पिछले 2 वर्षों के सभी वित्तीय संबंधित दस्तावेज उपलब्ध कराने की आवश्यकता होगी।

उद्यम के सभी स्वामित्व दस्तावेज बैंक को उपलब्ध कराने होंगे,संबंधित दस्तावेज जैसे पार्टनरशिप डीड, मेमोरेंडम ऑफ एसोसिएशन और आर्टिकल ऑफ एसोसिएशन भी आवेदन के समय बैंक मांग सकता है ।

अंतिम 6 माह का Bank स्टेटमेंट और Bank की पासबुक होना अनिवार्य है।

एक मूल निवास प्रमाण पत्र की जरूरत होगी जिसमें की आप अपना पासपोर्ट ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी कार्ड, Bank अकाउंट स्टेटमेंट, किरायानामा, या फिर किसी भी तरह का अपने नाम का बिजली का बिल दे सकते है।

एक आईडी प्रुफ की जरूरत होती है इसमें भी आप पासपोर्ट, पेनकार्ड, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस या वोटर आईडी कार्ड दे सकते है।

अगर आप सैलेरी पर्सन है तो आपकों यहां पर लास्ट 3 माह का सैलेरी स्लिप, आईडी रिर्टन का कॉपी या फिर Form-60 भरकर देना होगा।

Federal Bank Personal Loan Amount –

साथियों अगर आप फेडरल बैंक से पर्सनल लोन लेना चाहते है तो आपके भी मन में कही ना कहीं सवाल जरूर उठ रहा होगा की आखिर फेडरल बैंक कितना पर्सनल लोन देता है?
तो आपकों बता दे की फेडरल बैंक अधिकतम 25 लाख रूपए तक का लोन प्रदान कर सकता है।

साथियों अगर आप अगर Federal Bank से पर्सनल लोन लेते है, अधिकतम लोन राशि आपकी इनकम पर निर्भर करती है की आपको कितना मिल सकता है, जितनी अधिक आपकी आय होगी उतना ही अधिक आपको लोन मिलने की संभावना होगी ।  

Federal Bank Loan Re-Payment :

दोस्तों Loan चुकाने के लिए Federal Bank हमे 12 महीने से 60 महीने(5 वर्ष) का समय देता है।

आप निम्न माध्यमों से लोन Re-Payment कर सकते है –

आपकी शाखा में स्थायी निर्देश पंजीकरण
इंटरनेट बैंकिंग
ईसीएस के माध्यम से स्वचालित भुगतान
मोबाइल बैंकिंग

ब्याज-दर:

अब कुछ लोगों के मन में यह सवाल भी कहीं ना कहीं जरूर उठ रह होगा की Loan राशि पर कितने प्रतिशत का ब्याज-दर लगाया जाएगा।

साथियों Federal Bank Personal Loan की ब्याज दर 10.49 प्रतिशत से शुरु है।

इसमें एक और फैक्टर भी काम करता है की आपका Federal Bank के साथ कैसा व्यवहार है? आप खाते को कितना ज्यादा अपडेट रखते हो? आपका CIBIL Score कितना अच्छा है, अगर यह सभी आपके अच्छे है तो हो सकता है की Federal Bank आपसे कुछ कम प्रतिशत ब्याजदर वसूले।

अतिरिक्त चार्ज:

साथियों Federal Bank से अगर आप Loan लेने जाएगे तो आपसे Bank कुछ अतिरिक्त चार्ज भी लेगा।

Processing FeesLoan Amount 3 %
Prepayment chargesUp to 3% 

Federal Bank Personal Loan EMI Calculator :

साथियों अगर आप Federal Bankसे पर्सनल लोन लेना चाहते है इससे पहले आपकों अपने लोन की EMI की गणना करनी चाहिए। EMI की गणना कर आप यह आसानी से जान सकते है की लोन के भुगतान के समय आपकों बैंक को कितने रूपए चुकाने होंगे। EMI की गणना आप Federal Bank की Official वेबसाईट पर जाकर पर्सनल लोन EMI केल्कुलेटर की सहायता से आसानी से अपने लोन की EMIकी गणना कर सकते है। लोन की EMI मुख्यतः तीन कारकों पर निर्भर रहती है-लोन राशि, ब्याजदर व लोन अवधि पर।

Federal Bank से Personal Loan कैसे ले?

दोस्तों Federal Bank से Personal Loan लेने के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन करना पड़ता है।

ऑनलाइन :

पहला चरण: Federal Bankसे ऑनलाइन पर्सनल लोन लेने के लिए सबसे पहले आपको Federal Bank (www.federalbank.co.in/) की ऑफिसियल वेबसाइट पर आना है।

दुसरा चरण: इसके बाद वेबसाइट के होम पेज पर पर्सनल लोन के ऑप्शन में पर्सनल लोन का ऑप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करें।

तीसरा चरण: अगले पेज पर आपकों Federal Bank स्कीम का ऑप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करना है।

चौथा चरण: आपके सामने पर्सनल लोन से जुड़ी सम्पूर्ण जानकारी आ जाएगी।

पांचवा चरण: आपकों यह जानकारी सही से पढ लेनी है।

छठा चरण: इसके बाद आपकों APPLY NOW का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करना है।

सातवां चरण: इसके बाद आपके सामने लोन एप्पलीकेशन फाॅर्म खुल जाएगा।

आठवां चरण: इस फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी जैसे की नाम, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर, पेन कार्ड नंबर आदि सही सही दर्ज करें

नौवा चरण: इस फाॅर्म में सही से सम्पूर्ण डिटेल्स भर देनी है और सबमिट पर क्लिक कर देना है।

दसवां चरण: उसके बाद बैंक के कर्मचारी आपसे सम्पर्क करे डाॅक्यूमेंट का वैरिफिकेशन करेंगे और लोन की प्रकिया को आगे बढ़ायेंगे, अगर आपका आवेदन बैंक से अप्रूव हो जाता है तो कुछ दिनों के भीतर ही आपके खाते में लोन की राशि आ जाएगी।

ऑफलाइन :

वहीं अगर आप ऑफलाइन आवेदन करना चाहते है तो आपकों Federal Bank की किसी भी नजदीकी शाखा में जाना होगा, फिर वहां आपकों Loan वाले काउंटर पर जाना है इसके बाद आप जिस उद्देश्य के लिए Federal Bankसे Personal Loan लेना चाहते है उस उद्देश्य को Bank कर्मचारियों को बताना है, फिर Bank कर्मचारी उस Loan की सारी जानकारी विस्तारपूर्वक बता देगा की इस Loan पर कितना ब्याज लगेगा, कितने समय में चुकाना होगा, कितना अतिरिक्त चार्ज देना होगा और कितने समय में आपकें खाते में यह Loan भेज दिया जाएगा।

इसके बाद Bank कर्मचारी आपका CIBIL Score चैक करेंगे और फिर आपकों बता दिया जाएगा की आपकों कितने रूपए तक का Personal Loan मिल सकता है अगर Bank द्वारा बताई जा रही Loan राशि से अगर आप सहमत होते है तो Bank Loan के लिए आवेदन कर देगा।

इसके बाद Bank वाले आपको एक Personal Loan का फॉर्म देंगे जिसको भरकर उसके साथ जरूरी दस्तावेजों की एक-एक फोटो-कॉपी लगाकर Loan वाले काउंटर पर जमा करवानी होगी उसके बाद Bank कर्मचारी आपके सारे दस्तावेज वैरिफाई करके Loan के लिए आवेदन कर देंगे।

कुछ दिनों के भीतर ही आपके खाते में Bank द्वारा Personal Loan राशि को भेज दिया जाएगा फिर उस पैसा का आप कभी भी कहीं भी उपयोग कर सकते है।

Federal Bank Application Status Check :

ऑनलाइन :

इसके लिए आपको सबसे पहले Federal Bank (www.federalbank.co.in/)की ऑफिसियल वेबसाईट पर जाना होगा।
इसके बाद Know your application status के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
इसके बाद आपके सामने एक फाॅर्म खुलेगा, उसको सही से भरना है।
फाॅर्म सबमिट करने के बाद में आपके सामने एप्पलीकेशन स्टेटस सामने आ जाएगा।

ऑफलाइन :

Federal Bank Personal Loan आवेदन की स्थिति के बारे में जानने के लिए आप Federal Bank के कस्टमर केयर पर कॉल कर सकते हैं।
Federal Bank टोल-फ्री कस्टमर केयर नंबर 1800 425 1199 / 1800 420 1199 है।
अपने आवेदन फॉर्म नंबर और पैन कार्ड नंबर को संभाल कर रखना याद रखें क्योंकि कस्टमर केयर एक्जीक्यूटिव आपसे आपका विवरण मांग सकता है।

Federal Bank Helpline :

अगर आप इस लोन के लिए पात्र है और आपकों किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना करना पड़ रहा है तो आप फ्री सहायता नंबर पर सम्पर्क कर अपनी समस्या का समाधान कर सकते है।
टोल फ्री नंबर –1800 425 1199 / 1800 420 1199

E-mail – contact@federalbank.co.in

FAQ :

अगर मुझे फेडरल बैंक पर्सनल लोन की ईएमआई छूट जाती है तो क्या होगा?

अगर आपकी ईएमआई छूट जाती है, तो आपको लेट पेमेंट फीस देनी होगी। साथ ही, आपका क्रेडिट स्कोर प्रभावित हो सकता है।

फेडरल बैंक पर्सनल लोन की ब्याज दर क्या है?

ब्याज दर 10.49% से शुरू होती है।

व्यक्तिगत ऋण चुकौती अवधि क्या है?

आप अपना Federal Bank पर्सनल लोन 12 से 36 महीनों के भीतर चुका सकते हैं। आप सुविधाजनक पुनर्भुगतान अवधि तब तक चुन सकते हैं जब तक वह उपलब्ध अवधि सीमा के भीतर हो।

मैं एक वेतनभोगी व्यक्ति हूं। क्या मैं फेडरल बैंक पर्सनल लोन के लिए आवेदन कर सकता हूं? यदि हां, तो पात्रता मानदंड क्या है?

हां, यदि आप एक वेतनभोगी व्यक्ति हैं, तो आप फेडरल बैंक की व्यक्तिगत ऋण श्रेणी के तहत उपलब्ध फेडप्रेमिया योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं। FedPremia व्यक्तिगत ऋण के लिए आवेदन करने के लिए :

आपकी न्यूनतम मासिक आय कम से कम रु. 25,000
कार्यकाल की समाप्ति के समय आपकी अधिकतम आयु 60 वर्ष होनी चाहिए
आपको अपने वर्तमान संगठन में कम से कम 3 वर्षों से कार्यरत होना चाहिए

सारांश:

साथियों आज के इस पोस्ट में हमने Federal Bank से पर्सनल लोन कैसे ले इसकी पुरी जानकारी देने का प्रयास किया है, अगर कोई पात्र व्यक्ति इस बैंक से लोन लेना चाहता है तो इस पोस्ट को पढ़कर आसानी से ले सकता है, अगर इससे भी अधिक जानकारी आपको चाहिए तो आप Federal Bank की आधिकारिक वेबसाईट पर जाकर या फिर Federal Bank के हेल्पलाईन नंबर पर काॅल करके ले सकते है।
हमारी वेबसाईट किसी को भी लोन लेने के बाध्य नही करती है, हमारा प्रयास केवल लोगों तक सरल भाषा में जानकारी पहुंचाना है अगर आपकों आज की हमारी यह पोस्ट पसंद आई है तो आप इस पोस्ट को अपने साथियों व ग्रुप में जरूर शेयर करे, और लोन से जुड़ी अन्य जानकारी प्राप्त करने के लिए आप हमारी वेबसाईट से जुड़े रहे।

Federal Bank के बारे में :

बैंक को 23 अप्रैल, 1931 को त्रावणकोर कंपनी विनियमन, 1916 के तहत त्रावणकोर फेडरल बैंक लिमिटेड, नेदुमपुरम के रूप में शामिल किया गया था। स्वर्गीय के.पी. दूरदर्शी बैंकर और संस्थापक होर्मिस ने 1945 में शासन संभाला और बैंक को एक राष्ट्रव्यापी संस्था बनाया।

ALL BANK LOAN INFORMATION CLICK HERE

Federal Bank Highlights :

लोन का नामFederal Bank Personal Loan
लोन देने वाला बैंकFederal Bank
लोन की राशि25 लाख रुपये तक
ब्याज दर10.49 प्रति वर्ष
सिबिल स्कोर750 +
प्रोसेसिंग फ़ीस Upto 3%
लोन को चुकाने के लिए समयअधिकतम 48 महीने
आवदेन ऑनलाइन या ऑफलाइन
Federal Bank Helpline Number 1800 425 1199
Federal Bank Website www.federalbank.co.in/
क्या आप Federal Bank से Personal Loan लेना चाहते है ?

1 thought on “Federal Bank Personal Loan Kaise Le ? फ़ेडरल बैंक पर्सनल लोन कैसे ले ?”

  1. Hello sir, mai SBI bank se parasanal loan lena chaahata hun, lekin pata nahee kaise lun kya aap kuchh sujhaav denge, kyonki aapake samajhaane ka tareeka bahot achchha laga mujhe. bahot bahot dhnyavaad!

    Reply

Leave a Comment