Dove Sabun Success Story | डव साबुन सफलता की कहानी | 1929-2023

हेलों फ्रेंड्स आप सभी का स्वागत है आपके अपने ब्लॉग aammat.com पर, दोस्तो आज के समय मे बाजार में अलग अलग प्रकार के अनेक साबुन आ चुके है लेकिन कुछ एक साबुन ब्राण्ड हमारे दिल के बहुत करीब होते है उनमें से Dove साबुन इंडिया के मोस्ट पॉपुलर साबुन ब्रांड है, तो आज के इस Blog Post में हम आपको Dove साबुन की सक्सेस स्टोरी बताएंगे  ! 

इतिहास :

aammat.com

दोस्तो Dove साबुन की निर्माता कंपनी का नाम यूनिलीवर है इस कंपनी की स्थापना साल 1929 में ब्रिटेन में लीवर ब्रदर ने की, अपनी स्थापना के साल से ही ये कंपनी सौंदर्य प्रसाधन व खाने की चीजें बना रही है ! 

कंपनी का मुख्यालय लंदन में स्थित है, लेकिन कंपनी ने सबसे पहले साल 1955 में नहाने का साबुन बनाया जिसे Dove नाम दिया, इसकी अच्छी गुणवत्ता के कारण ये साबुन देखते ही देखते दुनिया के 150 से ज्यादा देशों में बिकने लग गया औऱ अच्छा खासा बाजार बना लिया ! 

डव के लोगो ब्रांड में आपको नेमेक बर्ड का सिल्हूट प्रोफाइल देखने को मिल जायेगा ! दोस्तो हिंदुस्तान में यूनिलीवर ब्रांड की शाखा है जिसका नाम हिंदुस्तान यूनिलीवर है ! अगर इस कंपनी के पॉपुलर प्रोडक्ट की बात करे तो ये कंपनी Dove साबुन के अलावा LUX साबुन , Lifeboy साबुन , क्रीम , हैंडवॉश साबुन, व Dove शेम्पू बनाती है !

सफ़लता :

दोस्तो Dove साबुन की सक्सेस का अंदाज़ा आप इस बात से लगा सकते हो ये साबुन बाकी साबुनों की तुलना में थोड़ा महंगा जरूर  है पर इसकी अच्छी गुणवत्ता के कारण मार्केट में इसकी डिमांड भी हाई है ! डव साबुन आज इंडिया के टॉप मोस्ट पॉपुलर साबुन ब्रांड में से एक है !  दोस्तो कमेंट करके जरूर बताएं डव साबुन ब्रांड पर आपकी क्या राय है आपका बहुमुल्य समय देने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद ! 

क्या आप DOVE साबुन का इस्तेमाल करते है ?

Leave a Comment