टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ आज मां बन गई है, इस बात की जानकारी उनके पति शोएब इब्राहिम ने इंस्टा पोस्ट के जरिए दी है, इब्राहिम परिवार में नन्हें मेहमान का आगमन हुआ है, इस बात की जानकारी दीपिका कक्कड़ व शोएब इब्राहिम ने सोशल मीडिया के माध्यम से दी है, उन्होंने पोस्ट करते हुए लिखा ‘अलहमदुलिल्लाह, आज 21 जून 2023 की सुबह हमारे घर बेटे का जन्म हुआ है, ये प्रीमैच्योर डिलीवरी है, लेकिन घबराने की कोई बात नहीं है, बस दुआ और आशीर्वाद बनाए रखना।
दीपिका की प्रेग्नंसी के दौरान हेल्थ को लेकर कई बार उतार-चढ़ाव आया है, डाॅक्टर्स द्वारा जुलाई माह में डिलीवरी होनी थी मगर अचानक ही तबियत खराब होने के कारण कुछ दिन पहले ही प्री-मेच्योर डिलीवरी करनी पड़ी।
बच्चे व मां दोनों की तबियत एक दम सही बताई जा रही है, शोएब ने मंगलवार को अपने सोशल मीडिया खाते से सोमवार को जन्मदिन के केक की तस्वीर के साथ पोस्ट किया ‘यह पापा टू बी है और इंशाअल्लाह मैं जल्द ही अपने जीवन के एक चरण में प्रवेश करूंगा मै अब और अधिक इंतजार नहीं कर सकता हूं, आपके प्यार व शुभकामनाएं के लिए धन्यवाद।