Citibank Personal Loan :
साथियों आप खुद के लिए Citibank Personal Loan कैसे ले सकते है? Citibank से Personal Loan लेने के लिए आपकों किन-किन दस्तावेजों की जरूरत होती है, और किन-किन नियमों व शर्तों का पालन करके आप Citibank से Personal Loan लेने के लिए पात्र हो सकते है, यहाँ से आपकों कितने अमाउंट का Loan मिल सकता है, और उस Loan अमाउंट को वापस करने के लिए कितने महीनों का समय मिलेगा, Loan राशि पर कितने प्रतिशत का ब्याज-दर लगाया जाएगा, कौन-कौनसे अतिरिक्त चार्जज का भुगतान करना होगा, इन सभी बिन्दुओ को विस्तार से जानेगे।
Citibank Personal Loan लेने के फायदें :
Citibank से Personal Loan आप किसी भी उद्देश्य के लिए ले सकते है जैसे की – बिजनेस के लिए, शादी के लिए, शिक्षा के लिए, विदेशी यात्रा के लिए, मेडिकल के लिए, इस तरह के किसी भी उद्देश्य के लिए आप Citibank से Personal Loan ले सकते है, कहने का तात्पर्य है कि अपनी किसी भी प्रकार की जरूरतों को पुरा करने के लिए आप Citibank से Personal Loan ले सकतें है।
आपकों हम बताते चले की Citibank से ऑनलाइन व ऑफलाइन Personal Loan ले सकते है।
Citibank से Salaried Person (नौकरीपेशा) व Self-Employed (स्व-रोजगार) दोनों प्रकार के लोग ले सकते है।
इसके अलावा बैंक की 24 घंटे निःशुल्क सहायता उपलब्ध रहती है।
Citibank से अगर आप Personal Loan लेने के लिए आवदेन करते है तो बहुत की कम समय में आपको लोन मिल जाता है, स्वीकृत ऋण राशि 2 दिन के अंदर-अंदर आपके खाते में भेज दी जाती है।
यह Loan आपकों आपके CIBIL Score व Credit Score के आधार पर दिया जाता है जितना आपका CIBIL Score अच्छा है उतना ही आपकों Loan आसानी से मिल सकता है, सिबिल स्कोर 750 से अधिक होना चाहिए ।
Citibank से कोई भी पात्र व्यक्ति इस लोन को आसानी से ले सकता है।
Citibank से पर्सनल लोन लेने के लिए आपकों बहुत ही कम दस्तावेज बैंक को जमा करवाने पड़ते है, और इस बैंक से बहुत ही कम समय में लोन मिल जाता है।

Citibank Loan किन लोगों को देती है –
Citibank यह Loan Salaried Person को आसानी से दे देती है, Salaried Person में वह लोग आते है जिनके खाते में प्रति माह पैसा आता है, इसमें यह जरूरी नही है कि सरकारी नौकरी ही होना अनिवार्य है आप किसी प्राइवेट कंपनी में भी चाहे काम करते हो।
लोन लेने वाले पर्सन का खाता अगर Citibank में है तो उनकी सैलरी कम से कम 35000 या उससे ऊपर होनी चाहिए।
Salaried Person उन्हीं लोगों को यह Bank Loan देती है जो की पिछले 2 साल से JOB कर रहे और लगातार प्रति माह उनके खाते में सैलेरी के रूप में पैसा आता है।
राष्ट्रीय व बहुराष्ट्रीय कंपनियों में स्थायी कर्मचारी के तौर पर न्यूनतम 2 साल की सेवा पूरी कर चुके हो।
आवेदक अपनी निजी जरूरतों व पारिवारिक खर्चों की पूर्ति के लिए यह लोन ले सकता है।
बैंक लोन देने से पहले यह भी चैक करती है की लोन लेने वाले ने पहले किस-किस बैंक से लोन लिया है और रि-पेंमेट कैसे कर रहे है, और वर्तमान में ग्राहक कितनी EMI पे कर रहा है।
आयु-सीमा :
Citibank यह लोन उन लोगों को देता है जिनकी आयु कम से कम 18-60 वर्ष के बीच में हो।
दस्तावेंज:
दोस्तों Citibank Personal Loan से Loan लेने के लिए कुछ दस्तावेज भी Bank को देने पड़ते है।
पूरी तरह से भरा हुआ आवेदन पत्र।
आपके पास 2 पासपोर्ट साईज फोटो होना अनिवार्य है।
उद्यम के सभी स्वामित्व दस्तावेज बैंक को उपलब्ध कराने होंगे,संबंधित दस्तावेज जैसे पार्टनरशिप डीड, मेमोरेंडम ऑफ एसोसिएशन और आर्टिकल ऑफ एसोसिएशन भी आवेदन के समय बैंक मांग सकता है ।
अंतिम 3 माह का Bank स्टेटमेंट और Bank की पासबुक होना अनिवार्य है।
एक मूल निवास प्रमाण पत्र की जरूरत होगी जिसमें की आप अपना पासपोर्ट ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी कार्ड, Bank अकाउंट स्टेटमेंट, किरायानामा, या फिर किसी भी तरह का अपने नाम का बिजली का बिल दे सकते है।
एक आईडी प्रुफ की जरूरत होती है इसमें भी आप पासपोर्ट, पेनकार्ड, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस या वोटर आईडी कार्ड दे सकते है।
अगर आप सैलेरी पर्सन है तो आपकों यहां पर लास्ट 3 माह का सैलेरी स्लिप, आईडी रिर्टन का कॉपी या फिर Form-60 भरकर देना होगा।
Citibank Loan चुकाने के लिए कितना समय मिलेगा ?
दोस्तों Loan चुकाने के लिए Citibank हमे 60 महीने (5 वर्ष) का समय देता है।
ब्याज-दर:
अब कुछ लोगों के मन में यह सवाल भी कहीं ना कहीं जरूर उठ रह होगा की Loan राशि पर कितने प्रतिशत का ब्याज-दर लगाया जाएगा।
साथियों Citibank Personal Loan की ब्याज दर 9.99%-16.49% प्रतिवर्ष से शुरू होती है ।
इसमें एक और फैक्टर भी काम करता है की आपका Citibank के साथ कैसा व्यवहार है? आप खाते को कितना ज्यादा अपडेट रखते हो? आपका CIBIL Score कितना अच्छा है, अगर यह सभी आपके अच्छे है तो हो सकता है की Citibank आपसे कुछ कम प्रतिशत ब्याजदर वसूले।
अतिरिक्त चार्ज:
साथियों Citibank से अगर आप Loan लेने जाएगे तो आपसे Bank कुछ अतिरिक्त चार्ज भी लेगा।
Charges :
Processing charges | Up to 3% of the borrowed loan amount |
Booking Fees | Up to 3% of the sanctioned loan amount |
Loan Pre-closure Charges | Up to 4% on the total principal outstanding |
Late payment charges | NIL |
Citibank Personal Loan EMI Calculator :
साथियों अगर आप Citibank से पर्सनल लोन लेना चाहते है इससे पहले आपकों अपने लोन की EMI की गणना करनी चाहिए। EMI की गणना कर आप यह आसानी से जान सकते है की लोन के भुगतान के समय आपकों बैंक को कितने रूपए चुकाने होंगे। EMI की गणना आप