Asia Cup 2023 : Head To Head Match, सभी रिकार्ड्स देखे

एशिया कप 2023 का फाइनल मुकाबला 17 सितंबर को भारत बनाम श्रीलंका के खिलाफ खेला जाएगा। दोनों ही टीमों ने इस साल के एशिया कप के मुकाबलें में शानदार प्रदर्शन किया है जिसकी बदौलत 19वीं बार दोनों का आमना-सामना फाइनल के मुकाबलें में देखा जाएगा। 17 सिंतबर को श्रीलंका में खेले जाने वाले मुकाबलें में भारत की टीम का उत्साह शिखर पर है तो श्रीलंका ने भी पिछले मैच में पाकिस्तान को 2 विकेट से मात देकर फाइनल का टिकट पक्का किया है।
भारत की टीम ने पाकिस्तान व श्रीलंका को हराकर टीम को फाइनल में पहुंचाया है वहीं श्रीलंका की टीम ने पाकिस्तान व बांग्लादेश को हराकर फाइनल में जगह बनाई है। भारत का सामना श्रीलंका से फाइनल में 8वीं बार होना है।

भारत बनाम श्रीलंका हेड टू हेड:

अगर भारत वर्सेज श्रीलंका के खिलाफ हेड टू हेड रिकार्ड्स देखे तो भारत का सामना श्रीलंका से फाइनल में अब तक 07 बार हुआ है जिसमें भारत ने 04 बार खिताब अपने नाम किया है वहीं है श्रीलंकाई टीम ने तीन बार खिताब जीता है। भारत बनाम श्रीलंका के बीच फाइनल में आखिरी मुकाबला वर्ष 2010 में श्रीलंका के दाम्बुला स्टेडियम में खेला गया था जिसमें श्रीलंका विजेता रहा।

Asia Cup 2023 : कौन बनेगा विजेता ?

सभी फाइनल मुकाबले के रिकार्ड्स:

भारत बनाम श्रीलंका के बीच अब तक सभी प्रारूपों में 20 फाइनल मुकाबले हो चुके है जिसमें 09 बार भारत विजेता बना तो 09 बार ही श्रीलंका ने खिताब अपने नाम किया है जबकि 01 मुकाबला बेनतीजा रहा है। अगर देखा जाए तो आखिरी बार भारत बनाम श्रीलंका की भिड़त फाइनल में टी-20 विश्व कप 2014 में हुई जिसमें श्रीलंका के हाथों भारत को करारी शिकस्त मिली।

Asia Cup Final Records Ind Vs SL:

YearStadiumWon
1988DhakaIndia
1991KolkataIndia
1995sharjahIndia
1997ColomboSriLanka
2004ColomboSriLanka
2008karachiSriLanka
2010DambullaIndia

Leave a Comment