हमास के इजराइल हमले पर दुनिया की प्रतिक्रिया

इजराइल पर आतंकी संगठन हमास के हमले के बाद से ही पूरी दुनिया में खलबली मच गई है। दुनिया भर के तमाम देश इस हमले की निंदा कर रहे है और इजराइल के साथ खड़े नजर आ रहे है।

इजराइल के साथ खड़े देश :

इस कड़ी में प्रधानमंत्री मोदी ने भी इस आतंकी हमले की निंदा की मारे जाने वाले परिवारों को शोकाकुल श्रद्धांजली प्रेषित की। इसके अलावा फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रो ने भी आतंकी हमले की निंदा की।
यूरोपी कमिशन की प्रमुख उर्सुला वाॅन डेर लेयेन ने इस हमले को आतंक का सबसे घिनौना रूप बता डाला। जर्मन के विदेश मंत्री ने तत्काल युद्ध रोकने की अपील कर डाली।
अमेरिका ने भी इस आतंकी हमले की निंदा करते हुए दोनों पक्षों से जवाबी कार्यवाही से परहेज करने की अपील की। रूस के उपविदेश मंत्री ने भी संयम से काम लेने की बात कही।

हमास के साथ खड़े देश:

आप जानकर ताज्जूब रह जाएंगे इस आतंकी हमले के बाद कुछ देश हमास के साथ भी खड़े नजर आ रहे है जिनमे ईरान व कतर शामिल है। ईरान सुप्रीम लीडर आयातुल्लाह अली खामेनेई के सलाहकार रहीम सफवी ने हमास हमले का समर्थन करते हुए मुबारक बात तक दे डाली।
कतर ने हमास के आतंकी हमले को लेकर इजराइल को ही जिम्मेदार ठहरा दिया और बकायदा एक प्रेस नोट निकालकर हमास का समर्थन कर डाला।

Leave a Comment