साथियों देश इस बार अपनी आजादी की 75वीं वर्षगांठ मनाने जा रहे है जिसको लेकर देश भर में अभी से तैयारियां शुरू हो चुकी है, विगत दिनों देश के माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने देशवासियों से आह्वान किया और एक अभियान चलाया जिसकी थीम थी “हर घर तिरंगा”।
इस कार्यक्रम से जुड़ने के लिए भारत सरकार ने एक पोर्टल भी जारी किया जिसका हिस्सा आप भी इस लिंक पर क्लिक करके बन सकते है और अपना प्रमाण पत्र प्राप्त कर सकते है।
प्रधानमंत्री जी के इस अभियान से अब तक लाखों लोग जुड़ चुके है और दिन-प्रतिदिन यह संख्या बढ़ती ही जा रही है, प्रधानमंत्री ने मासिक “मन की बात” की बात कार्यक्रम में कहा है कि देश इस साल आजादी की 75वीं वर्षगांठ मना रहा है यह पल प्रत्येक भारतीय के लिए गर्व का पल है, जिसे यादों में संजोने के लिए एक पहल करे प्रत्येक भारतीय को अपने सोशल मीडिया अकाउंट तिरंगे को अपनी DP बनाए इसके अलावा प्रत्येक भारतीय अपने घर पर तिरंगा अवष्य लगाए।
जैसे ही मोदी जी ने यह आह्वान किया तब से लोगों ने अपनी डीपी बदलकर तिरंगे को अपनी डीपी बना ली है और उधर कांग्रेस पार्टी ने भी विवादों से बचने के लिए तिरंगे को हाथ में लिए पंडित जवाहर लाल नेहरू की फोटो को अपना डीपी बना लिया है।
दोनों ही पार्टीयों के नेता एक-दूसरे पर आरोप लगाते है और अपने आपको सच्चे राष्ट्रभक्त के रूप में पेश कर रहे है, मगर साथियों कांग्रेस पार्टी ने भाजपा की ताकत कहे जाने वाले RSS से एक बड़ा सवाल कर डाला है जिससे राजनीति का पारा एकदम से बढ़ गया है।
दरअसल साथियों कांग्रेस पार्टी ने भाजपा व RSS से दो सवाल किए है जिसकी प्रतिक्रिया आज RSS ने दे दी है।
कांग्रेस का सवाल 1: RSS ने आखिर देश की आजादी के बाद से 52 सालों तक तिरंगा क्यों नही फहराया ?
कांग्रेस का सवाल 2: आखिरकार भाजपा ने अपनी डीपी में तिरंगा लगा डाला तो RSS अपनी डीपी में तिरंगा कब लगाएगा ?
इन्हीं दोनों के सवालो को लेकर आज RSS की ओर से सुनील आंबेकर ने कहा कि “ऐसे मामलों को लेकर राजनीति करना ठीक नहीं है।”

जिसके बाद आरएसएस के पदाधिकारी सुनील आंबेकर ने कहा कि इस तरह के मुद्दो पर राजनीति करने वाली पार्टी भारत के विभाजन के लिए जिम्मेदारी पार्टी है उनको ऐसे सवाल करना शोभा नहीं देता।
आरएसएस के पदाधिकारी के मुताबिक, आरएसएस ने प्रत्येक भारतीय से आहवान किया है कि ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ को उत्साह व उमंग से मनाऐ जिसकी तैयारी हमारी ओर से जारी है।