Hardeep Singh Nijjar कौन है? जिसके कारण भारत-कनाडा के रिश्ते हुए ख़राब

Hardeep Singh Nijjar : इन दिनों भारत-कनाडा के रिश्तो में ऐसी खटास आ चुकी है जो आज से पहले शायद ही कभी थी। अभी हाल ही में खालिस्तानी समर्थक हरदीप सिंह निज्जर की कनाडा में हत्या कर दी गई है। जिसके बाद से ही कनाडा सरकार द्वारा निज्जर की हत्या के पीछे भारत का हाथ बताया है और सुरक्षा एजेंसियों को गहन जांच का आदेश दे दिया है। आज के इस पोस्ट में हम जानेंगे की हरदीप सिंह निज्जर कौन है जिसके कारण भारत-कनाडा के रिश्तों में इतनी दरार आई है।

हरदीप सिंह निज्जर कौन है ?

हरदीप सिंह निज्जर भारत द्वारा घोषित भगोड़ा व आतंकवादी है। NIA द्वारा निज्जर पर 10 लाख का ईनाम भी घोषित कर रखा था। रिपोर्ट के मुताबिक निज्जर का संबंध पंजाब के जालंधर जिलें के भारसिंहपुर गाँव से था। 1997 निज्जर भारत से भागकर कनाडा में शिफ्ट हो गया और वहीं से खालिस्तानी गतिविधियों को अंजाम देने लगा।
कनाडा भागकर निज्जर ने वहां की नागरिकता हासिल कर ली, बल्कि वहीं शादी रचाकर अपना जीवन भी चलाने लगा। निज्जर लगाकर लंबे समय से भारत विरोधी गतिविधियों को अंजाम दे रहा था। दावा यह भी किया जाता है कि जालंधर में हिंदू पूजारी की हत्या के पीछे निज्जर का ही हाथ था। इसके अलावा निज्जर पर आरोप है कि उसने 2009 में राष्ट्रीय सिख संगत प्रमुख रूलदा सिंह की हत्या करवाई।
2007 में लुधियाना के श्रृंगार सिनेमा में ब्लास्ट व पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री बेअंत सिंह की हत्या में भी निज्जर का नाम आया है।
निज्जर कनाडा में रहकर खालिस्तान टाइगर फोर्स नाम से एक ग्रुप भी चलाता था जिसकी स्थापना उसने 2014 में की थी। इसके अलावा निज्जर हमेशा से ही भारत विरोधी गतिविधियों व खालिस्तान की मांग करता रहा है और भारत की भावनाओं को भड़काने का काम कर रहा था।
हाल ही में 18 जून 2023 को हरदीप सिंह निज्जर की कनाडा के एक गुरूद्वारें में नकाबपोश बंदूकधारियों ने गोली मारकर हत्या कर दी।

निज्जर की हत्या के बाद:

हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के बाद खालिस्तानी समर्थकों ने लंदन, मेलबर्न व सैन फ्रांसिस्कों सहित कई शहरों में जमकर प्रदर्शन किया। वहीं इस हत्या के पीछे भारत सरकार का हाथ बताया। कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो ने निज्जर की हत्या के पीछे भारत का हाथ बता दिया। इसके अलावा कनाडा की संसद भी निज्जर की हत्या के पीछे भारत के हाथ की आषंका जताई है।

Also Read : Amritpal Singh Biography 

भारत सरकार का जवाब:

इस मसले पर भारत सरकार की प्रतिक्रिया भी सामने आई हैं भारत सरकार ने कनाडा के इस आरोप को खारिज करते हुए आरोप को बेतुका बता दिया।

Leave a Comment