पीएम श्री योजना क्या है ?

नमस्कार आज के इस पोस्ट में हम पीएम श्री योजना को विस्तार से जानने का प्रयास करेंगे क्या है पीएम श्री योजना ? जिसके तहत देश के करीब 14 हजार से अधिक स्कूलों कों अपग्रेड किया गया है, और इस योजना से देश के स्कूलों की हालत कितनी सुधरेगी, समस्त जानकारी आज के इस पोस्ट में हम विस्तारपूर्वक जानने का प्रयास करेंगे।

क्या है पीएम श्री योजना ?

साथियों 07 सितंबर 2022 (बुधवार) को केंद्रीय मंत्रिमंडल ने ‘प्रधानमंत्री स्कूल्स फाॅर राइजिंग इंडिया’ पीएम श्री योजना कों हरी झंडी दे दी है, इस योजना के तहत देशभर के 14,597 स्कूलों की दशा सुधारकर उन्हें आदर्श स्कूल बनाने का लक्ष्य रखा गया है।
इस योजना की अध्यक्षता प्रधानमंत्री मोदी स्वयं कर रहे है, साथियों ‘पीएम श्री स्कूल’ योजना के तहत 2022-2027 तक पांच वर्षों की अवधि में स्कूलों कों अत्याधुनिक सुविधायुक्त बनाने का लक्ष्य रखा गया है।
इस पर 27,360 करोड़ रूपये खर्च किए जाएंगे, जिसमें केंद्र सरकार की हिस्सेदारी 18,128 करोड़ रूपये की होगी।
इस योजना के तहत देश भर के करीब 18 लाख छात्रों को लाभ मिलेगा, खास बात यह है कि सभी चयनित विद्यालय सरकारी होगें, जिनका चयन शिक्षा मंत्रालय व राज्य सरकार की अनुशंसा पर करेगा।
साथियों पीएम श्री योजना के तहत चयनित विद्यालय पीएम मोदी की पायलट परियोजना का हिस्सा होगें, इन विद्यालयों में नवीनतम तकनीक से लैस स्मार्ट कक्षा कक्ष, खेल मैदान व गुणवतापूर्वक शेक्षिक माहौल तैयार किया जाएगा।
इन विद्यालयों में स्मार्ट कक्षा कक्ष के अलावा पुस्तकालय, कौशल प्रयोगशाला, खेल का मैदान, कंप्यूटर प्रयोगशाला, विज्ञान प्रयोगशाला जैसी सभी मूलभूत सुविधाऐं होगी जिनसे यह स्कूल राष्ट्रीय शिक्षा नीति के कार्यान्वयन में मदद करने के अलावा अपने-अपने क्षेत्रों में उत्कृष्टता की छाप भी छोड़ेगे।

केजरीवाल का पत्र:

मोदी सरकार ने जैसे ही इस योजना का षुभारंभ किया वैसे ही दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मोदी जी को पत्र लिखकर इस योजना की सराहना की वहीं उन्होंने देष भर के 80 प्रतिषत से अधिक विद्यालयों को कबाड़ करार दिया और सभी स्कूलों में इस योजना कों लागू करने का सूझाव दिया, खैर केजरीवाल की इस बात में सच्चाई भी है।

Leave a Comment