हमास क्या है ? कैसे आया अस्तित्व में

इन दिनों इजराइल-हमास के बीच भयानक युद्ध चल रहा है। युद्ध के दौरान सैकड़ों लोगों ने अपनी जान गंवा दी व हजारों लोगों का बेघर होने पर मजबूर कर दिया। युद्ध की चिंगारी हमास द्वारा इजराइल पर हमले के बाद जली और युद्ध थमने का नाम नही ले रहा है। इजराइल ने दावा किया है कि वो हमास को हमेशा के लिए खत्म कर देगा और भविष्य में वो फिर से कभी सिर नही उठा पाएगा। तो आज के इस पोस्ट में हमास क्या है और यह संगठन कैसे अस्तित्व में आया इसका विस्तार से जानने का प्रयास करेंगे।

हमास क्या है?(What is Hamas) :

साथियों हमास एक इस्लामी संगठन है जो वर्ष 1987 में अस्तित्व में आया। हमास मुस्लिम ब्रदरहुड से निकला एक सुन्नी इस्लामवादी संगठन है। जिसकी स्थापना 1920 के दशक में मिस्त्र में हुई।

हमास शब्द का अर्थ:

हमास शब्द “हरकत अल-मुकावामा अल-इस्लामिया” का संक्षिप्त रूप है जिसका शाब्दिक अर्थ इस्लामी प्रतिरोध के लिए आंदोलन।
यह संगठन इस बात पर जोर देता है कि इजरायल पर कब्जा कर फिलिस्तानी क्षेत्रों को आजाद करवाना है। हमास इजराइल को अवैध राज्य मानता है और हमेशा से ही सार्वजनिक मंचों पर इजराइल का विरोध करता रहा है।
वहीं इजराइल द्वारा हमास को एक आतंकी संगठन बताया है जो दहशत का रास्ता अपनाकर अपनी मांग को मनवाना चाहता है। इजराइल यह भी कहता है कि हमास का इजराइल से फिलिस्तानी क्षेत्रों को आजाद करवाने वाला सपना कभी साकार नहीं होने वाला।

आप किसका समर्थन करते है ?

ओस्लो समझौता:

ओस्लो समझौता इजराइल के कब्जे वाले क्षेत्र वेस्ट बैंक में हुआ था। यह समझौता साल 1993 में हुआ। यह समझौता इजराइल व फिलिस्तीन लिबरेषन ऑर्गनाइजेशन के बीच हुआ था। फिलिस्तीन प्राधिकरण का नेतृत्व महमूद अब्बास कर रहे थे।

हमास का गाजा पट्टा पर कब्जा:

2006 के फिलिस्तानी विधायी चुनावों में जीत हासिल करने के बाद वर्ष 2007 में अपने विरोधी फतह पर जीत हासिल करने के बाद हिंसक संघर्ष होना प्रारंभ हो गया और उसी समय से हमास का गाजा पर नियंत्रण हो गया। इसके बाद हमास लगातार इजराइल पर हमले करता आ रहा है।

Also Read : हमास के इजराइल हमले पर दुनिया की प्रतिक्रिया

हमास आतंकी संगठन:

हमास को दुनिया के बहुत सारे देश आतंकी संगठन मनाते है तो कई सारे देश इस संगठन को सही भी ठहरा रहे।
आतंकी संगठन मानने वाले देश: इजराइल सहित अमेरिका, यूरोपीय संघ, कनाडा, जापान, भारत, ब्रिटेन जैसे देश इस संगठन को आतंकी संगठन मानते है और इसे गैर कानूनी संगठन बता रहें है।
हमास के समर्थक देश: ईरान, सीरिया, लेबनान चीन, मिस्त्र, कतर, ब्राजील, रूस, तुर्की सहित कई देश इस संगठन को जायज भी मानते है।

Leave a Comment