नमस्कार साथियों, आज के इस पोस्ट में हम जानेंगे कि Fiverr क्या है? Fiverr में अपना खाता बनाकर आसानी से पैसे कैसे कमाए? कहने का तात्पर्य है Fiverr से जुड़ी तमाम वो जानकारी आपकों देने का प्रयास करेंगे जिसके बाद आपकों Fiverr का पूरा ज्ञान हो जाएगा।
साथियों वैसे आप सभी जानते है कि अगर आप ऑनलाइन की दुनिया में पैसा कमाना चाहते है तो आपके अंदर कोई ना कोई ऐसी खूबी तो होनी जरूरी है जिससे आप आसानी से पैसे कमा सकते है जैसे – अगर आपकों लिखने में रूचि है तो आप कंटेंट राइटिंग का कार्य कर सकते है, अगर आपकी आवाज अच्छी है तो आप Voice रिकॉर्डकर सकते है, अगर आपकी टाइपिंग अच्छी है तो आप टाइपिंग कर सकते है, अगर आप वीडियों एडिटिंग के बारे में अच्छी खासी जानकारी रखते है तो आप लोगों के लिए वीडियो एडिट कर सकते है, इसके अलावा भी हजारों ऐसे काम है जिसमे से एक में भी आपकी पकड़ अच्छी है तो आप आसानी से घर बैठे पैसा कमा सकते है।
Table of Contents
Fiverr क्या है ?
कई लोगों के मन में यह सवाल तो बहुत बार आया होगा की आखिर Fiverr क्या है? जिस किसी से भी बात करते है तो ऑनलाइन की दुनिया में एक नाम तो सबसे पहले बताता है कि आप Fiverr ।
Fiverr एक फ्रीलांसर Website है जहां पर लोग ऑनलाइन कार्य करके आसानी से पैसा कमा सकते है, कहने का तात्पर्य है जिस ऑनलाइन कार्य को करने में आपकी रूचि है वो आप इस वेबसाइट पर जाकर कर सकते है जिसके बदले आपकों पैसा मिलेगा, वर्तमान समय में Fiverr दुनिया की नंबर वन फ्रीलांसर वेबसाइट है जिस पर लाखो-करोड़ों लोग कार्य और कर रहे है और पैसा कमा रहे है।
Fiverr एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जो फ्रीलांसर व कस्टमर को जोड़ने का कार्य करता है, इसके बदले Fiverr आपसे कुछ पैसा चार्ज के तौर पर वसूल करता है।
Fiverr पर प्रमुख कार्य:
Fiverr प्लेटफॉर्म पर आप निम्न कार्य कर सकते है जैसे: Content Writing, Web Designing, Marketing, Technical Support, Video Editing, Social Media Marketing, Graphic Designing, व अनेक ऐसे कार्य है जो आप Fiverr पर कर सकते है।
Fiverr पर अकाउंट कैसे बनाए ?
अगर आप Fiverr से पैसा कमाना चाहते हे तो सबसे पहले आपको Fiverr की वेबसाइट पर जाकर अपना खाता बनाना होगा है, Fiverr पर खाता बनाने के लिए आपकों निम्न चरणों से गुजरना पड़ेगा जो कि निम्नलिखित है –
चरण 1: सबसे पहले आपको Fiverr की वेबसाइट पर जाकर अपनी ईमेल आईडी के माध्यम से खाते में साइन-अप करना होगा।
चरण 2: इसके बाद आपकों अपने खाते का यूजरनेम व मजबूत पासवर्ड बना लेने है।
चरण 3: इसके बाद Fiverr आपके रजिस्ट्रर ई-मेल पर एक वैरीफाई लिंक आएगी उस पर क्लिक करके आपकों अपना Fiverr का खाता वैरीफाई कर लेना है।
चरण 4: अगर आप इन सब उपरोक्त चरणों में से गुजर जाते है तो आपका Fiverr पर सफलतापूर्वक खाता बन जाएगा।
Fiverr पर Seller आईडी:
अगर आप Fiverr पर सफलतापूर्वक रजिस्ट्रेशन कर लेते है तो आगे के चलकर आपकों इस वेबसाइट पर अपनी सेलर आईडी को बनाना होगा, अब आपकों अपने बारें में बताना है कि आप किस फिल्ड के एक्सपर्ट है आपकों काम करते हुए कितना समय हो गया है, इसके अलावा आपकों अपने कार्य के कुछ प्रफू भी देने पड़ते है ताकि वो आपके कार्य को देख सके और आपके कार्य का मूल्याकंन कर सके इस प्रक्रिया को Fiverr की भाषा में ‘GIG’ नाम दिया गया है, अगर आप एक ब्लॉगर या Youtuber हो तो आप अपने सोशल मीडिया का लिंक भी दे सकते है।
Fiverr ‘GIG’ कैसे बनाए ?
अगर आप Fiverr पर अपनी GIG बनाना चाहते है तो आपकों निम्न चरण को Follow करके अपनी GIG बना सकते है।
चरण 1: इस चरण में आपकों सबसे पहले Fiverr के GIG विकल्प पर जाना होगा और विकल्प में सेलिंग पर क्लिक करना है।
चरण 2: इसके बाद आपके सामने क्रिएट न्यू GIG का विकल्प खुल जाएगा।
चरण 3: इसके बाद आपकों अपनी GIG का टाइटल देना होगा मतलब आप किस फिल्ड के एक्सपर्ट है।
चरण 4: इसके बाद आपकों कैटगरी चुननी है।
चरण 5: इसके बाद आपको अपनी कैटगरी के अुनसार कुछ टैग देने है।
चरण 6: इसके बाद आपके सामने स्कोप एंड प्राइजिंग वाले OPTION पर क्लिक कर अपना प्राइज मैंशन कर देना है।
चरण 7: इसके बाद आपकों अपने गिग का विस्तृत Description देना होगा और FAQ भी लिखना होगा।
चरण 8: इस चरण में आपकों Requirement के विकल्प पर क्लिक करना है और अपने द्वारा किए गए कार्य के कुछ सैंपल अपलोड कर देने है।
चरण 9: इसके बाद आपको कुछ नही करना है इसमे पब्लिश के बटन पर क्लिक कर पब्लिश कर देना है।
Fiverr से पैसे कैसे कमाए ?
Fiverr से पैसे कमाने के निम्न तरीके हमने दे रखे है जिनको फॉलो करके आप Fiverr से पैसे कमा सकते है।
Web Designing :
अगर आप वेब डेवलपर है और आपको वेबसाइट व एप्प डेवलपमेंट की अच्छी खासी जानकारी है तो आपके लिए Fiverr से बढ़िया विकल्प और कुछ नही हो सकता है, क्योंकि आज के समय में अगर आप इस फिल्ड की अच्छी पकड़ रखते है इससे आप मैंथली 50 हजार से 60 हजार रूपए आसानी से इस फ्रिलांसिंग की मदद से कमा सकते है, क्योंकि वेब डिजाइिंग आज समय की मांग है अगर यही कार्य आप किसी कंपनी की मदद से करवाते है तो यह कार्य महंगा पड़ा है इसलिए लोग फ्रिलांसिग को ज्यादा वरीयता देते है और यहां चार्ज भी कम वसूला जाता है।
Logo Design :
अगर आप लोगों बनाने में एक्सपर्ट है तो Fiverr पर बहुत से लोग अपने लिए अपनी कंपनी के लिए, व अपने YOUTUBE चैनल के लिए लोगों बनवाने आते है जिनके लिए आप लोगो डिजाइन करक भी अच्छी कमाई कर सकते है।
Social Media Marketing :
अगर आप सोशल मीडिया पर अच्छी खासी पकड़ रखते है और अच्छे से हैंडल करना जानते है तो बहुत से लोग, कंपनी या संस्था ऐसी है जिनके लिए आप सोशल मीडिया मार्केटिंग कर सकते है, कई नेता या कंपनियां के लिए यहां से अलग-अलग प्रकार की कैंपनिंग भी कर सकते है, अगर आपने Fiverr पर बिड लगा रखी है तो यहां से आपकों काम मिल जाएगा।
Graphic Design :
आने वाले समय में सबसे ज्यादा ग्राफिक डिजाइन का बिजनेस बढ़ने वाला है, इस कार्य में आप एक्सपर्ट है तो मानों पैसों की बारिश होने वाली है क्योंकि आज के समय में सबसे ज्यादा जरूरत ग्राफ्रिक डिजाइनर की है, Fiverr पर ग्राफ्रिक डिजाइनर के अनेकों कार्य पड़े है।
e-book :
अगर आपकों लिखने की रूचि है तो आप Fiverr पर ई-बुक पर लिख सकते है, आप Fiverr पर ई-बुक लिखकर भी अच्छे खासे रूपए एर्न कर सकते है, आज के समय में लोग ऑफ़लाइन किताबे पढ़ने के बजाए ई-बुक के जरिए किताबें सुनाना अधिक पसंद करते है।
Translate :
Fiverr पर आप एक भाषा का दूसरी भाषा में ट्रांसलेट करके भी पैसा कमा सकते है, ऐसा करके बहुत से लोग पैसा कमा भी रहे है, आप भी कमा सकते है।
Content Writing :
अगर आप लेखक है या BLOG या स्क्रीप्ट लिख सकते है तो Fiverr पर दूसरों के लिए आर्टिकल लिखकर भी मोटी कमाई कर सकते है, बशर्त आपके काम में दम होना चाहिए, आप अच्छी कमाई कर सकते है।
Fiverr से पैसा कैसे निकाले ?
अगर आप Fiverr पर कार्य करते है और आपके Fiverr के वॉलेट में पैसे आ चुके है तो आप उस पैसे को अपने बैंक खाते में डालने के लिए आपके पास Paypal का अकाउंट होना अनिवार्य है, अगर आपने Paypal का खाते अभी तक नही बनाया है तो Paypal का खाता बना ले, Paypal की मदद से आप आसानी से Fiverr से Earn की मनी को अपने खाते में ट्रांसफर कर सकते है।
FAQ :
Fiverr क्या है ?
Fiverr का तात्पर्य ‘एक ऐसे ऑनलाइन बाजार से है जहां से लोग अपने कौशल को बेच सकते है और दूसरे लोग इन सेवाओं को खरीद सकते है।’
Fiverr की स्थापना:
1 फरवरी 2010
Fiverr का संस्थापक कौन है ?
मीका कॉफ़मैन व शाई विनिंगर
Fiverr का मुख्यालय ?
तेल अवीव, इजरायल
Fiverr गिग क्या है ?
Fiverr पर गिग आपके कार्य का सैंपल होता है, जिसकों बायर्स देखकर आपकों काम देता है।
निष्कर्ष:
साथियों Fiverr से जुड़ी इस पोस्ट में हमने विस्तार से बताने का प्रयास किया है, मगर कुछ मानवीय भूल या अन्य किसी प्रकार की भूल हो गई है तो हम आपसे क्षमा चाहते है, इस पोस्ट को पढ़ने के बाद भी आपकें मन में कोई सवाल रह गया है तो आप हमें कमेंट में पूछ सकते है, हम आपकों उसका जवाब दे देंगे। आज की पोस्ट पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।
