Digital Rupee क्या है ? इसका इस्तेमाल कैसे करें ?

डिजिटल रूपी क्या है ? इसका इस्तेमाल कैसे करें ?

नमस्कार साथियों, आज भारत दुनिया का एकमात्र ऐसा देश है जो कि तेजी से डिजीटल दुनिया की ओर बढ़ रहा है, इसी कड़ी में रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया ने 1 दिसंबर 2022 को अपना डिजिटल रूपया लाॅन्च कर दिया। आज के इस पोस्ट में हम डिजिटल रूपी क्या है ? इसका इस्तेमाल आम आदमी अपने जीवन में कैसे कर सकता है ? इन सभी सवालों का जवाब जानने का प्रयास करेंगे।

क्या है डिजिटल रूपी ?

डिजिटल रूपी मुख्यतः एक डिजिटल टोकन है, और यह कानूनन वैध भी इसका इसका आप आमतौर पर चलने वाली नकदी की तरह कर सकते है।
CBDC (डिजिटल रूपी) एक पेमेंट का माध्यम है, जो कोई भी नागरिक, बिजनेस, सरकार और अन्य कोई भी लीगल तौर पर कर सकता है, इसकी वैल्यू भी बाजार में चलने वाली मौजूदा करेंसी के समान ही होगी।

ई-रूपी का मकसद:

आप सभी यह सोच रहे होंगे की आखिर ई-रूपी लाने का प्रमुख मकसद क्या है ? तो आपकों बता दें कि भारत सरकार ने आम बजट में वित्त वर्ष 2022-23 में ब्लाॅक चेन आधारित रूपया लाने की घोषणा की थी, जिसका प्रमुख उद्देष्य आम नागरिकों को भुगतान का एक नया विकल्प देना है जिसका इस्तेमाल आम आदमी कभी भी कहीं भी आसानी से कर सकता हैं।

ई-रूपी के फायदें:

  • इसका सबसे बड़ा फायदा तो यही है कि सरकार को कागज के नोट की प्रिटिंग का खर्च बचेगा।
  • Transtions काॅस्ट घट जाएगा।
  • अनाधिकृत लेन-देन पर लगाम लग जाएगी।
  • नकली नोटों की समस्या खत्म हो जाएगी।
  • डिजिटल करेंसी ऐसी करेंसी है जो कभी खराब भी नहीं होती है।
  • डिजिटल रूपी ज्यादा सुरक्षित करेंसी है इस पर सेंध लगाना भी आसान नहीं है।

डिजिटल करेंसी व क्रिप्टोकरेंसी में अंतर:

साथियों डिजिटल करेंसी पूर्णतः वैध करेंसी है, जिस पर सरकार का नियंत्रण रहता है जबकि क्रिप्टोकरेंसी एक निजी करेंसी है जिस पर किसी भी सरकार या किसी भी देश का नियंत्रण नहीं है।
डिजिटल रूपी सरकार समर्थित करेंसी है जबकि क्रिप्टोकरेंसी में दिन-प्रतिदिन उतार-चढ़ाव देखने को मिलते है।
डिजीटल रूपी का इस्तेमाल आप भारत में कभी भी कहीं भी कर सकते है जबकि क्रिप्टों भारत में वैध नहीं मानी जाती है।

Leave a Comment