Vimal Pan Masala ( विमल पान मसाला ) Success Story In Hindi | Vimal Pan Masala All Information |

अगर आप भी पान मसाला खाने के शौकीन है तो आपने सुगन्धित विमल पान मसाला तो खाया ही होगा अगर नही भी खाया तो कही ना कही नाम तो जरूर ही सुना होगा , आज के इस ब्लॉग पोस्ट में हम आपको विमल पान मसाला की सक्सेस स्टोरी व इसका शूरु से इतिहास बतायेगे !

कंपनी :

दोस्तो विमल पान मसाला को सुगन्धित केसर , कैथा , इलाइची व सुपारी के मिश्रण से बनाया जाता है !
विमल पान मसाला की निर्माता कंपनी का नाम मानिकचंद ग्रुप्स लिमिटेड है इस कंपनी का मुख्यालय पुणे में स्थित है !
विमल पान मसाला के पैकेजिंग का कार्य विष्णु एरोमेटिक्स लिमिटेड कंपनी करती है , जो कि रोहतक हरियाणा में  स्थित है ! विमल पान मसाला को Food Safety and Standards Authority of India से मान्यता प्राप्त है! दोस्तो अब हम विमल पान मसाला की निर्माता कंपनी मानिकचंद ग्रुप्स लिमिटेड के बारे में कुछ जान लेते है !
मानिकचंद ग्रुप्स का ओनर रसिकलाल धारीवाल है !
मानिकचंद ग्रुप्स ने सबसे पहले विमल पान मसाला को साल 1992 में बाज़ार में लॉन्च किया !

Brand Ambassador :

दोस्तो विमल पान मसाला का ब्रांड एंबेसडर अजय देवगन है जो कि पिछले कई सालों से इसे प्रमोट कर रहे है !
विमल पान मसाला आज इंडिया के टॉप पान मसाला ब्रांड में से एक है ! इसका सेवन करने वालों की तादाद इंडिया में करोड़ों में है !

सफ़लता की कहानी :

कंपनी का कारोबार 10000 करोड़ से ज्यादा का है , मानिकचंद ग्रुप्स पान मसाला के अलावा माउथ फ्रेशनर , इलेक्ट्रिक स्विच , व अनेक खाने की चीजें बनाती है !
इस कंपनी का व्यापार दुनिया के 30 से ज्यादा देशो में फैला हुआ है !
दोस्तो कमेंट करके जरूर बताएं आपको हमारा ये ब्लॉग कैसा लगा ! आपका बहुमूल्य समय देने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद  !

2 thoughts on “Vimal Pan Masala ( विमल पान मसाला ) Success Story In Hindi | Vimal Pan Masala All Information |”

Leave a Comment