TVS X : टीवीएस इलेक्ट्रिक स्कूटर खूबियां, बैटरी,स्पीड,कीमत व अन्य जानकारी

TVS ने TVS X प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर एक्स को भारत में लाॅन्च कर दिया है आज के इस पोस्ट में हम इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की खूबियां, प्राइज व अन्य प्रकार की जानकारी आपकों देंगे।

TVS X की प्रमुख खूबियां:

कंपनी के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में कई प्रकार की खूबियां जो की निम्न है।
इस स्कूटर में TFT 10.2 इंच की टचस्क्रीन को टिल्ट एडजस्टमेंट के साथ दिया गया है। इसके साथ ही इस स्कूटर में क्रूज कंट्रोल, रिवर्स असिस्टेंट, टीवीएस स्मार्ट कनेक्ट कनेक्टिड फीचर्स, लाइव वीडिया स्ट्रीमिंग, ऑन बोर्ड गेम्स, वेब ब्राउजर, व लाइव लोकेशन शेयरिंग, एलईडी हेडलाइट, एंटी थेफ्ट जैसे अनेक बेहतरीन फीचर्स इस स्कूटर में दिए गए है जो की आज के समय की जरूरत होती है।

बैटरी :

TVS X की बैटरी काफी पावरफूल बैटरी है जो की 11 किलोवाट की पावर जनरेट करती है। जिससे स्कूटर 140 किलोमीटर तक का सफर बिना रूकावट के कर सकता है। इस बैटरी को 50 फिसदी चार्ज करने में मात्र 50 मिनट का समय लगता है वहीं 0 से 80 फीसदी बैटरी को चार्ज करने में 4.30 घंटे तक का समय लगता है।

स्पीड:

TVS X की टाॅप स्पीड 105 किलोमीटर प्रति घंटा होने वाली है और मात्र 2.6 सेकेंड में इसे 0 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड मिल जाती है जो की काफी बेहतरीन मानी जाती है।

कीमत:

साथियों TVS X के प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर की शोरूम कीमत 2.50 लाख रूपए है इसमें किसी भी प्रकार की सब्सिडी का लाभ नही मिलने वाला है।

Leave a Comment