Tiger 3 Trailer Out : सलमान खान का Tiger 3 में तांडव

सलमान खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म टाइगर 3 का ट्रेलर 16 अक्टूबर को रिलीज कर दिया गया है। ट्रेलर की शुरूआत देश के अमन और देश के दुश्मनों के बीच कितना फासला है? बस एक आदमी का इसी के साथ सलमान खान की बाइक पर स्टंट करते हुए एंट्री होती है। टाइगर 3 के ट्रेलर में सलमान खान व कटरीना कैफ को भरपूर एक्शन करते हुए भी देखा जा सकता है।
ट्रेलर में इमरान हाशमी को एक क्रूर खलनायक के रूप में भी दर्षित किया गया है। टाइगर 3 के ट्रेलर में सलमान खान का यह डायलाॅग काफी शानदार लग रहा है “आतिशबाजी तुमने शुरू की खत्म मैं करूंगा”। ट्रेलर को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है दिवाली पर यह फिल्म बाॅक्स ऑफिस पर तहलका मचाने के लिए तैयार है।
टाइगर 3 के टीजर में जहां सलमान खान का लुक रिवील किया गया था वहीं टाइगर 3 के ट्रेलर में सलमान खान व कटरीना कैफ को भी एक्शन सीन्स करते देखा जा सकता है।

Tiger 3 Starcast (टाइगर 3 स्टारकास्ट) :

यशराज फिल्म्स की स्पाई यूनिवर्स की टाइगर 3 5वीं बड़ी फिल्म है। इस फिल्म के मुख्य किरदार में सलमान खान, कटरीना कैफ, इमरान हाशमी मुख्य किरदार में नजर आने वाले है। इस फिल्म का निर्देशन मनीष शर्मा ने किया।

Tiger 3 Release Date (टाइगर 3 रिलीज डेट) :

टाइगर 3 दुनिया भर के सिनेमाघरों में 12 नवंबर 2023 को दस्तक देने वाली है। यह फिल्म हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषाओं में रिलीज की जाएगी।

Tiger 3 Budget :

रिपोर्ट्स के मुताबिक टाइगर 3 का बजट 300 करोड़ रूपए बताया जा रहा है।

टाइगर 3 का तहलका:

टाइगर 3 के टीजन ने करोड़ों लोगों ने पसंद किया वहीं ट्रेलर को ही कुछ ही घंटों में 5 मिलियन का आंकड़ा पार कर लिया है। आप जिस समय यह ट्रेलर देख रहे हो, हो सकता है इस समय यह आंकड़ा और भी ज्यादा हो गया है। इससे अंदाजा लग सकते हो सलमान के डाई हार्ट फैन इस फिल्म का कितना इंतजार कर रहे है। जब तक टाइगर मेरा नही तब तक टाइगर हारा नही इसी के साथ ट्रेलर की समाप्ति होती है।

Tiger 3 Trailer :

Also Read : Jawan Box Office Collection

Leave a Comment