मेड़ता मंडी में 42 हजार पर आए जीरे के भाव

मेड़ता मंडी में 42 हजार पर आए जीरे के भाव
कृषि उपज मंडी में व्यापारिक सप्ताह के दूसरे दिन मंगलवार को मसाला फसल जीरे के अधिकतम भाव 42 हजार रूपए प्रति क्विंटल रहे, जबकि सौंफ ऊपर में 17200 और ईसबगोल 23300 रूपए प्रति क्विंटल में बिका है। व्यापारिक सप्ताह के अंतिम दिन यानी पिछले शनिवार को मंडी में अनाज की बम्पर आवक हुई थी, उस दिन जीरा भी ऊपर में 61351 रूपए प्रति क्विंटल में बिका था। साथ ही बम्पर आवक की वजह से मंडी के चारो तरफ करीब 15 किमी लंबा जाम लग गया था। रविवार को अवकाश रहने के बाद सोमवार को आवक में कमी आई। मंडी में 40 हजार बोरी के करीब आवक हुई थी। अब धीरे-धीरे मंडी में आवक सामान्य होने लगी है। मंगलवार को भी बम्पर आवक नहीं रही है।
ऐसे में पिछले सप्ताह मसाला फसलों के भावों में उछाल की वजह से जीरा, ईसबगोल, सौंफ जैसी मसाला जिंसों की आवक भी अधिक हो रही थी। अब भाव फिर से सामान्य की आरे जाने लगे हैं ऐसे में आवक भी धीरे-धीरे वापस बम्पर से सामान्य हो रही है। उल्लेखनीय है कि एक बारगी जीरे के बढे भावों ने मंडी में ऐसी भीड़ कर कि पैर रखने जीतनी जगह भी मुष्किल से बची होगी। लेकिन अब भीड़ धीरे-धीरे कम होने लगी है।

Leave a Comment