कम आय पर भी विदेशो में की जा सकती है पढ़ाई जानिए कैसे ?

साथियों यह तो आप सभी जानतें है कि आज का दौर शिक्षा का दौर है जहां हर कोई अच्छी व गुणवतापूर्ण शिक्षा ग्रहण करना चाहता है कई बार विद्यार्थी विदेशो में भी पढ़ना चाहते है, भारत से विदेश जाकर पढ़ाई करने वाले छात्रों की संख्या बढ़ने से एजुकेशन लोन के विकल्पों की संख्या में भी बढ़ोतरी हुई है, ऐसे मे अगर आपके परिवार की आय भी आपके खर्चे से कम हो रही है तो भी चिंता की कोई बात नही क्योंकि एजुकेशन लोन के कई ऐसे विकल्प है जिनकी मदद से आप विदेश में हायर एजुकेशन ले सकते है।
साथियों एजुकेशन लोन भी दो तरह के होते है –
1 सिक्योर्ड लोन
2 अनसिक्योर्ड लोन

सिक्योर्ड लोन: सिक्योर्ड लोन में वह आते है जिनके माता-पिता की वार्षिक आय कम हो।
देश के कई प्रतिश्ठित बैंक व संस्थाओ के माध्यम से आप सिक्योर्ड लोन ले सकते है, सिक्योर्ड लोन से आप अधिकतम 75 लाख रूपए तक का लोन लिया जा सकता है।
बैंक लोन देने से पहले आपके एकेडमिक स्कोर, व कई बार आपके सिबिल स्कोर को भी चैक किया जाता है, लोन देने से पहले बैंक यह भी देखती है कि आप जिस संस्था में दाखिला लेने जा रहे है उसका रिकाॅर्ड कैसा है, और आपकों भविष्य में कैसा पैकेज मिल सकता है, इसलिए अपनी एकेडमिक परफाॅमेंस को मजबूत बनाएं।

क्या आप भी Education Loan लेना चाहते है ?

Leave a Comment