नमस्कार साथियों, आज के इस पोस्ट के माध्यम से हम राजस्थान में होने वाली तृतीय श्रेणी मुख्य भर्ती परीक्षा में किस विषय में कुल कितने आवेदन प्राप्त हुए इसका सही से पूरा विवरण आपकों देगें।
साथियों तृतीय श्रेणी मुख्य परीक्षा 25 फरवरी से 1 मार्च के बीच कुल 48,000 हजार पदों पर होने वाली है जिसके फाॅर्म 21 दिसंबर से 19 जनवरी के बीच अप्लाई किए गए थे, और 20 जनवरी से 26 जनवरी के बीच आवेदन में संशोधन किए जा सकेंगे।
साथियों आज के इस पोस्ट में हम आपकों बताएगें की किस विषय में कुल कितने आवेदन प्राप्त हुए है।
लेवल प्रथम: 2,11,948 सामाजिक विज्ञान: 2,58,157 (सर्वाधिक आवेदन) हिन्दी: 1,73,175 संस्कृत: 63,031 उर्दू: 5,722 पंजाबी: 3,303 सिंधी: 270 अंग्रेजी: 54,866 गणित-विज्ञान: 1,92,781
साथियों आपने किस विषय से आवेदन किया है, आप पोल के माध्यम से अपनी राय रख सकते है। धन्यवाद
