Rajasthan Weather Update : आज इन जिलों में होगी झमाझम बारिश

राजस्थान में बीते एक-दो दिनों से प्री मानसून की गतिविधियां प्रारंभ हो चुकी है। प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में मध्यम से तेज बारिश हुई है जिससे आमजन को गर्मी से राहत मिली है। मौसम के बदले मिजाज के बाद तापमान में भी 5 से 6 डिग्री तापमान में गिरावट देखी जा रही है।
प्रदेश में आज भी 26 जिलों में बारिश का अनुमान जताया जा रहा है। पिछले 24 घंटों में झालावाड़, कोटा व जयपुर जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश दर्ज की गई है। सर्वाधिक बारिश खानपुर, झालावाड़ में अति भारी बारिश 117 मिमी, व चेचक कोटा में 106 व पश्चिमी राजस्थान के पचपदरा, बाड़मेर में 23 मिमी बारिश दर्ज की गई है।
आज भी बीकानेर, जोधपुर, जयपुर, उदयपुर, अजमेर, व कोटा संभाग के कुछ भागों में दोपहर बाद बारिश होने की संभावना है।
प्रदेश के दक्षिणी व दक्षिण-पूर्वी राजस्थान के कुछ जिलों में आगामी 3 से 4 दिन मेघगर्जन व अच्छी बारिश की संभावना जताई जा रही है। उदयपुर, कोटा जोधपुर व अजमेर संभाग के जिलों में बारिश की प्रबल संभावना है।
प्रदेश के उत्तर पूर्वी भाग बीकानेर, जयपुर व भरतपुर संभाग के कुछ जिलों में दो-तीन दिन बारिश की गतिविधियां रूकी रह सकती है जिससे तापमान में 2 से 4 डिग्री का उछाल देखने को मिल सकता है।
पिछले 24 घंटों में सर्वाधिक अधिकतम तापमान जालौर में 42.1 डिग्री दर्ज किया गया वहीं न्यूनतम तापमान फलौदी का 32.8 डिग्री दर्ज किया गया।

Leave a Comment