Rajasthan Weather Update : राजस्थान में जल्द आ रहा है मानसून, मौसम विभाग का नया अलर्ट

मौसम विभाग की ओर से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है, पिछले 24 घंटों में पूर्वी राजस्थान में कहीं कहीं पर हल्की वर्षा दर्ज की गयी पष्चिमी राजस्थान में मौसम शुष्क रहा। बीकानेर और जयपुर संभाग में कहीं कहीं उष्ण लहर दर्ज की गई वही राज्य में उष्ण रात्रि दर्ज नहीं की गई।
राजस्थान के विभिन्न इलाकों में बारिश के छिंटे पड़ने की वजह से मौसम के मिजाज में जरूर थोड़ी नरमी देखी गई है वहीं पष्चिमी राजस्थान के गंगानगर जिले में अचानक पारा 45 डिग्री को पार कर गया है।
मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश के पूर्वी इलाकों में जरूर थोड़ी बारिश हुई है जिसके चलते आमजन को गर्मी से राहत मिली है।

मानसून की बारिश कब होगी ?

मौसम विभाग के अनुसार पष्चिमी राजस्थान के बाड़मेर, बीकानेर, चुरू, हनुमानगढ़, जालोर, पाली व श्रीगंगानगर जिलों में जल्द मौसम बदलने वाला है। इन जिलों में हल्की से मध्यम बारिश के आंधी व तेज हवाएं चलने की आशंका जताई जा रही है।
इस बार राजस्थान में मानसून की बारिश 20 जून के बाद देखी जा रही है, वहीं 25 जून से पहले मानसूनी बारिश प्रदेश को एक बार अच्छी तरह से भिगो देगी।
मौसम विभाग के मुताबिक इस बार मानसून हर साल की तुलना में 3 दिन पहले प्रदेश में एंट्री लेने वाला है ऐसा 11 सालों में केवल 2 बार ही देखने को मिला है। इससे पहले 11 साल पहले 2013 में मानसून समय से 5 दिन पहले प्रदेश में आया और जमकर बारिश बरसा कर गया।
इस बार गर्मी ने अब तक सारे रिकाॅर्ड को तोड़ दिया है ऐसा पहली बार हुआ है जब प्रदेश के कई जिलों में पारा 46 डिग्री को पार कर गया वहीं सर्वाधिक पारा फलोदी व चुरू में 50 डिग्री से पार पहुंच गया था।

आज का मौसम:

मौसम विभाग की बुलेटिन के मुताबिक आज टोंक, जयपुर, अजमेर, झालावाड़, बारा, बूंदी, कोटा, सवाई माधोपुर जिलों में मेघगर्जन के साथ-साथ तेज हवा चल सकती है इसके साथ ही कुछ जिलों में हल्की बारिश भी हो सकती है। हवा की स्पीड 20-30 किलोमीटर प्रति घंटा हो सकती है।

Leave a Comment