Rajasthan News : मुख्यमंत्री गहलोत ने किया तीन नए जिले बनाने का ऐलान

इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जनता की मांग एवं उच्च स्तरीय समिति की अनुशंसा के अनुसार राजस्थान में तीन नए जिले बनाने का ऐलान कर दिया है। प्रदेश में नए तीन जिलों के नाम मालपुरा, सुजानगढ़, व कुचामनसिटी होंगे। अब राजस्थान में जिलों की संख्या 50 से बढ़कर 53 हो गई है। सीएम गहलोत ने साफ कर दिया है कि आगे भी उच्च स्तरीय समिति की सिफारिशो के मुताबिक सीमाकंन आदि परेशानियों को दूर किया जाता रहेगा।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राजस्थान में आचार संहिता लगने से पहले बड़ी घोषणा की है। गहलोत ने अपने भाषण में कहा है कि रामलुभाया कमेटी को तीन नए जिले बनाने का प्रस्ताव भेज रहे है। इसके अलावा मुख्यमंत्री ने अपने भाषण में साफ कर दिया है कि बाकी क्षेत्रों में आई हुई मांगों के बारें में भी हम परीक्षण करवाएंगे। गहलोत सरकार ने इससे पहले 17 जिले व 3 संभाग बनाने की घोषणा पहले से ही कर चुके है।

Rajasthan20 New District
20 Districtअनूपगढ़
बालोतरा
ब्यावर
डीग
डीडवाना-कुचामन
दूदू
गंगापुर सिटी
जयपुर ग्रामीण
जोधपुर ग्रामीण
केकड़ी
कोटपूतली- बहरोड
नीमकाथाना
फलोदी
सलूंबर
सांचौर
शाहपुरा
खैरतल-तिजारा
मालपुरा
कुचामन 
सुजानगढ़ 

Leave a Comment