राजस्थान बजट 2024 एक नजर में। RAJASTHAN BUDGET 2024

साथियों इस पोस्ट के माध्यम से हम आपके लिए राजस्थान की उप मुख्यमंत्री व वित्त मंत्री दिया कुमारी द्वारा प्रस्तुत बजट का प्रत्येक बिंदु आपसे साझा किया जा रहा है। इस पोस्ट को शेयर करके इसे सफल बनाए।

Update Coming Soon...
मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना का नाम बदलकर आयुष्मान आरोग्य योजना किया गया। 
लाडो प्रोत्साहन योजना षुरू होगी। 
प्रदेष के राजमार्गो को 25 लाइफ सपोर्ट एम्बुलेंस। 
जयपुर के निकट विकसित होगी हाइटेक सिटी। 
युवा साथी केन्द्रो की स्थापना का प्रस्ताव। 
जीएसडीपी में 30 फीसदी हिस्सा कृशि और अलाइड को। 
अब 13 की जगह 21 जिलों को मिलेगा ईआरसीपी का लाभ। 
ट्री आउटसाइड फाॅरेस्ट योजना के तहत अगले वर्श 4 करोड़ पौधे किए जाएंगे वितरित। 
गोडावण संरक्षण के किए जाएंगे अहम प्रयास। 
अरावली हिल्स क्षेत्र में 30000 हेक्टेयर में किया जाएगा वृहद वृक्षारोपण। 
5 लाख गोपालकों को 1 लाख तक का ब्याज मुक्त ऋण मुहैया कराया जाएगा। 
राजस्थान इंफ्रा मिषन: 2000 करोड़ के प्रावधान की घोषणा। 
प्रत्येक संभाग में रोजगार मेलों, कैंपस प्लेसमेंट, स्कील डवलपमेंट प्रोग्राम कराए जाएंगे। 
कर्मचारी चयन बोर्ड व राज्य लोक सेवा आयोग द्वारा वार्शिक भर्ती कैलेंडर जारी किया जाएगा। 
अगले वर्ष 12 लाख किसानों को उच्च गणवता के बीज उपलब्ध कराए जाएंगे। 
राजस्थान में एक साल में होगी 70000 पदों की भर्तियां।
अगले 4 वर्ष में 20000 गांव में जल संरक्षण ढांचे, अगले 4 वर्ष में 5 लाख ग्रामीण घरों में वाटर हार्वेस्टिंग स्ट्रक्चर लगाए जाएंगे। 
ईआरसीपी परियोजना का आकार 37250 करोड़ से बढ़ाकर 45000 करोड़ किया।
राजस्थान में छतों पर लगेंगे 5 लाख सोलर संयंत्र ।
राज्य में प्रति व्यक्ति ऋण 36880 से बढ़कर 70800 हो जाना संभावित है। 
जयपुर मेट्रो लाइन का होगा विस्तार। 
सड़कों के लिए 1500 करोड़ रूपए का अतिरिक्त फंड आवंटित। 
कुछ देर बाद वित्त मंत्री दीया कुमारी पेश करेंगी बजट। 
सीएम भजनलाल शर्मा पहुंचे विधानसभा भवन। 
 राजस्थान में आज पेश होगा भजनलाल सरकार का पहला बजट।

Leave a Comment