राजस्थान बजट 2023 एक नजर में। RAJASTHAN BUDGET 2023

साथियों इस पोस्ट के माध्यम से हम आपके लिए राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत द्वारा प्रस्तुत बजट का प्रत्येक बिंदु आपसे साझा किया जा रहा है। इस पोस्ट को शेयर करके इसे सफल बनाए। धन्यवाद

अब तक का सबसे लंबा बजट पढ़ा गहलोत ने 3 घंटे 16 मिनट लंबा बजट पढ़ा गहलोत ने इससे पहले खुद गहलोत के ही नाम था ये रिकाॅर्ड, पिछली बार भी 3 घंटे लंबा बजट पढ़ा था।

साल 2023 के बजट की थीम ‘बचत, राहत, बढ़त’ हैं।

NCC, NSS व स्काॅउट में नेशनल स्तर पर पदक विजेताओं को रोडवेज में फ्री यात्रा 
चिरंजीवी योजना में प्रति परिवार 10 लाख से बढ़ाकर 25 लाख की 
 ध्यानचंद स्टेडियम के लिए मैचिंग फंड 1 करोड़ किया 
80 फीसदी दिव्यांगता होने पर घर पर ही रजिस्ट्री की सुविधा मिलेगी 
सिप्स 2023 लाने का ऐलान सोशल सिक्योरिटी के लिए लाई जाएगी योजना 
तारानगर को कृषि महाविद्यालय की सौगात 
सौर ऊर्जा पर टैक्स 60 पैसे से 40 पैसे किया 
जीएसटी एक्ट में रिफंड समय सीमा 3 हफ्ते की 
राजस्थान टैलेंट सर्च योजना की होगी शुरूआत 
स्टाम्प डयूटी पूरी तरह से की गई माफ 
मत्स्यपालन को बढ़ावा दिया जाएगा 
25 लाख पशुपालकों को आईवीएफ का फायदा देंगे 
कुछ जिलों में नए नशामुक्ति केंद्र खुलेंगे 
सीएम कामधेनु बीमा योजना का किया ऐलान 
1 हजार से ज्यादा नये पटवार भवन बनाए जाएंगे 
वैट विवाद के लिए एमनेस्टी योजना को बढ़ावा 
पशुपालक बीमा योजना की घोषणा 
बीकानेर के खाजूवाला में कपास मंडी की घोषणा
गौशालाओं के लिए 1 हजार करोड़ रूपए खर्च किए जाएंगे
लंपी पीड़ित किसानों को 4 हजार प्रति पशु मदद 
किसानों को आवास के लिए 5 फीसदी पर ब्याज 
सहकारी बैंको से 3000 करोड़ के ब्याज ऋण मुक्त करने का ऐलान 
आगामी वर्ष में भी नहीं लगेगा कोई नया कर किसी भी प्रकार के कर में नहीं की गई वृद्धि 
किसान खुद मोबाइल ऐप के जरिए कर सकेंगे गिरदावरी 
जोबनेर में वेटरनरी यूनिवर्सिटी खोली जाएगी 
कृषि काॅलेजों में पशुपालन संबंधी विषय शामिल किए जाएंगे 
नोखा, झुंझुनू में सहायक कृषि निदेषक कार्यालय खोले जाएंगे 
एसडी, पटवारी, गिरदावर को टैब दिए जाने की घोषणा 
1 लाख किसानों को कृषि यंत्र उपलब्ध कराए जाएंगे 
5 लाख भूमिहीन कृषकों को 5 हजार रूपए प्रति परिवार मिलेंगे 
दुर्गापुरा, जयपुर में उद्यानिकी महाविद्यालय खोला जाएगा 
22 हजार करोड़ के अल्पकालीन फसली ऋण दिए जाएंगे 
एक लाख किसानों को तारबंदी पर अनुदान की घोषणा 
पीएम फसल बीमा योजना में शिकायतों पर केन्द्र को लिखेंगे 
तारबंदी के लिए 2 वर्ष 1 लाख किसानों को अनुदान मिलेगा 
सवाईमाधोपुर में अमरूद का उत्कृष्टता केन्द्र खोला जाएगा 
प्रदेशभर में नए कृषि विद्यालय खोले जाएंगे 
सिरोही में अंजीर का सेंटर ऑफ़ एक्सीलेंस 
स्पेशल पे में वृद्धि की घोषणा 
कृषि स्नातक बेरोजगार युवाओं के लिए 1000 ड्रोन उपलब्ध कराए जाएंगे 
टोंक में सेंटर फाॅर एक्सीलेंस किसानों के लिए स्थापित किया जाएगा 
5 हजार किसानों को प्रशिक्षण दिलाया जाएगा 
SSP और DAP के नए प्लांट का ऐलान 
समस्त 11 लाख से अधिक किसानों को निशुल्क बिजली की घोषणा 
फल-बगीचों के लिए 20 लाख किसानों को सब्जियों के बीज मिलेंगे 
अगले 2 वर्ष फार्म पाॅण्ड में 50 हजार किसान लाभान्वित होंगे 
एससी-एसटी के लघु-सीमांत किसानों को अतिरिक्त अनुदान मिलेगा 
2 हजार प्रतिमाह यूनिट का उपभोग करने वाले किसानों को सौगात 
जयपुर और जोधपुर में ऑर्गनिक फाॅर्म स्थापित किए जाएंगे 
30 लाख किसानों को निशुल्क बीज उपलब्ध कराए जाएंगे 
जैविक खेती मिशन के तहत टेस्टिंग लैब खुलेगी 
60 हजार किसानों को ग्रीन हाउस व अन्य सुविधा के लिए 1 हजार करोड़ का अनुदान दिया जाएगा 
कृषि क्षेत्र में जीएसपीए में 13.12 फीसदी की वृद्धि 
कृषक कल्याण कोष के अंदर 5 हजार करोड़ से बढ़ाकर 7 हजार करोड़ किया गया 
पदोन्नति के लिए सरकारी कर्मचारियों को 2 वर्ष की छूट 
कारागारों में बसे और एम्बुलेंस दी जाएगी 
कारागृह में पांच नवीन बंदीगृह बढ़ाए जाएंगे 
प्रत्येक जिले में विटनेस सेंटर खुलेंगे 
सरकारी दफ्तरों में ठेके पर कार्मिक लगाने की व्यवस्था बंद 
अभय कमांड की क्षमता बढ़ाई जाएगी 
CCTV कैमरे पांच लाख बढ़ाए जाएंगे 
500 पुलिस मोबाइल और गठित होगी 
अधिस्वीकृत पत्रकारों को दिए जाएंगे लैपटाॅप और टैबलेट 
जयपुर में JNV मीडिया सेंटर एंड हब बनेगा 
बार कौसिंल ऑफ़ राजस्थान को पांच करोड़ रूप्ए प्रतिवर्ष देने की घोषणा 
इस साल 20 हजार वरिष्ठ नागरिकों को तीर्थ यात्रा पर भेजा जाएगा 
रोडवेज के बेड़े में 1 हजार नई बसें शामिल होंगी 
राजस्थान सिटी बस काॅर्पोरेशन बनाया जाएगा 
संविदा कर्मियों को शोषण मुक्त करने की घोषणा 
संविदा कर्मियों की पुरानी सेवा को भी सर्विस टेन्योर में शामिल किया जाएगा 
संविदा कर्मी स्थायी होंगे 
प्रदेश में OPS का दायरा बढ़ाया जाएगा 
IT क्षेत्र के नवाचार को बिजली कम्पनियों में लागू करने के लिए घोषणा 
बाड़मेर में लिग्राइट बेस्ट पावर प्लांट की घोषणा, जिसकी लागत होगी 1000 करोड़ रूपए 
प्रदेश में बनाई जाएगी आठवीं बिजली कम्पनी 
1100 मेगावाट के पावर प्लांट की घोषणा 
नए अंग्रेजी मीडियम स्कूल भी खुलेंगे 
80 हजार हेक्टेयर भूमि पर जंगलात का विस्तार होगा 
डांग-मगरा-मेवात विकास बोर्ड का बजट बढ़ाकर 25 करोड़ से 40 करोड़ किया 
हर ब्लाॅक पर सीनियर स्कूलों में चारों फैकल्टी उपलब्ध होंगी 
100 नए प्राइमरी स्कूल खुलेंगे, 300 स्कूलों को प्रमोट करेंगे 
लिटरेचर फस्टिवल का आयोजन होगा 
स्कूली बच्चों को 560 करोड़ की लागत से अगले साल भी स्कूल यूनिफाॅर्म सरकार देगी 
छात्रों को RTE के तहत पहली से 12वीं तक निशुल्क शिक्षा उपलब्ध कराने का प्रावधान 
स्कूली बच्चों के लिए अब 75 किलोमीटर तक की यात्रा फ्री होगी 
उदयपुर शहर को अतिरिक्त पेयजल राशि की घोषणा 
पर्यावरण संरक्षण विषय की शुरूआत की जाएगी
ड्रोन स्टडी के लिए जयपुर में ट्रेनिंग इंस्टीटयूट खुलेगा 
5 करोड़ पौधे उपलब्ध कराये जायेंगे 
कालीबाई भील स्कूटी योजना में अब हर साल 30 हजार स्कूटी मिलेंगी 
स्किल यूनिवर्सिटी का नाम भगवान विष्वकर्मा के नाम पर होगा 
रियल टाइम डाटा एंड कमांड सेंटर बनेगा 
जयपुर में APJ अब्दुल कलाम इंस्टीटयूट खुलेगा 
अल्पसंख्यकों के उत्थान के लिए लाई जाएगी विशेष योजना 
पोस्ट कोविड की दिक्कतें झेल रहे मरीजों के लिए राहत, सीएम गहलोत ने RUHS में पोस्ट कोविड सेन्टर का किया ऐलान 
8000 आंगनबाड़ी और 2000 मिनी आंगनवाड़ी केंद्र खोलने की बड़ी सौगात 
रोडवेज किराए में महिलाओं को 50% की छूट की घोषणा 
ग्रामीण इलाकों में बढेंगे इंदिरा रसोई 
नगर निगम क्षेत्र में 50 किलोमीटर सड़कों का कार्य होगा 
राजस्थान के हर जिले में होगा मेडिकल काॅलेज 
श्रमिक संबल योजना की बड़ी घोषणा 
सभी ब्लाॅक मुख्यालय पर सावित्री बाई फुले महाविद्यालय की घोषणा 
19 हजार करोड़ के महंगाई पैकेज की घोषणा 
जिला स्तर पर बनेंगे 75 करोड़ की लागत से विवेकानंद यूथ हाॅस्टल  
जोधपुर में मारवाड़ मेडिकल यूनिवर्सिटी बनेगी 
कोरोना में अनाथ हुए बच्चों को सरकारी नौकरी का ऐलान 
ग्रामीण क्षेत्रों में इंदिरा योजना का होगा विस्तार 
स्थानीय ग्राम सभा को सशक्त किया जाएगा 
30 हजार सफाई कर्मियों की भर्ती का ऐलान 
महात्मा गांधी मिनिमम गारंटी योजना लागू की जाएगी,125 दिवस प्रतिवर्ष रोजगार की गारंटी, संपूर्ण प्रदेश में योजना लागू होगी 
सामाजिक सुरक्षा पेंशन के लिए कानून लाया जाएगा 
रोड सेफ्टी टास्क का गठन होगा जिला स्तर में 
भरतुपर में होम्योपैथिक महाविद्यालय खुलेगा 
मिलावटखोरों को बक्शा नहीं जाएगा 
झुंझुनू में आयुर्वेदिक औशधालय खोले जाएंगे 
दुर्घटना बीमा राशि 5 लाख से बढ़ाकर 10 लाख की गई 
EWS वालों को मिलेगा निशुल्क उपचार इसी योजना में 
10 लाख से बढ़ाकर 25 लाख की गई बीमा राशि 
शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में इंग्लिश और हिंदी मीडियम स्कूल खोलने की घोषणा 
छात्राओं के साथ छात्रों को अब 12वीं तक निशुल्क शिक्षा 
सीएम ने मुफ्त अन्नपूर्णा पैकेज की घोषणा की 
पायलट ट्रेनिंग के लिए बनेगा इंस्टिटयूट 
पेपर लीक की घटनाओं को रोकने के लिए SOG के अधीन स्पेशल टास्क फोर्स का गठन किया जाएगा
पेपर लीक की घटनाओं को रोकेगी स्पेशल टास्क फोर्स 
वन टाइम रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था होगी 
प्रदेश में ऑन लाइन परीक्षा केंद्र बनेंगे
100 करोड़ स्किल डवलपमेंट पर खर्च होगा 
प्रदेश में नई युवा नीति लाई जाएगी। 
50 यूनिट से बढ़ाकर 100 यूनिट फ्री बिजली का ऐलान 
76 लाख परिवारों को LPG गैस सिलेंडर 500 रूपए में मिलेंगे

Leave a Comment