राजस्थान, मध्यप्रदेश, छतीसगढ़, तेलंगाना चुनाव से पहले सभी पार्टियां अपने-अपने स्तर पर दमखम लगा रही है और जीत का दावा कर रही है। इस बीच कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी का बड़ा बयान सामने आया है।
सभी पार्टियां की नजर इन विधानसभा चुनावों पर टिकी हुई है। सब पार्टियां चुनावी वादे करना प्रारंभ हो चुकी है और बड़े-बड़े दावे करना शुरू हो चुकी है। सबका कहना है कि अगर हमारी सरकार बनती है तो विकास की गंगा बहाएंगें। इस बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी का बड़ा बयान सामने आया है।
राहुल गांधी छतीसगढ, तेलंगाना और मध्यप्रदेश में कांग्रेस की जीत को पक्का बता रहे है वहीं राजस्थान में मुकाबला टक्कर का बता रहें है। राहुल गांधी ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा है कि अगर आने वाले आम चुनाव में इंडिया गठबंधन की सरकार बनते ही पूरे देश में महिला आरक्षण बिल को तुरंत लागू कर दिया जाएगा।
राहुल गांधी ने तेलंगाना में भारतीय जनता पार्टी कहीं दूर-दूर तक नजर नही आने का दावा भी किया है। छतीसगढ़ व मध्य प्रदेश में दोनों जगह सरकार कांग्रेस की बन रही है वहीं राजस्थान में मुकाबला टक्कर का बताते हुए कांग्रेस की जीत की भविष्यवाणी की है।