PM Kisan Samman Nidhi Yojna Latest Update

पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत जल्द ही 12वीं किस्त आने वाली है ऐसे में आपने अभी तक अपनी eKYC को पूरा नही करवाया है तो जल्दी से पूरा करवा दें।
eKYC को लेकर एक बड़ी खबर निकलकर आ रही है साथियों eKYC करवाने की डेडलाइन 31 जुलाई से बढ़ाकर अब 31 अगस्त कर दिया है।

पीएम किसान सम्मान निधि:

साथियों केंद्र सरकार के नए नियम के मुताबिक यदि आपने अपने किसान सम्मान निधि वाले खाते की eKYC अभी तक नही करवाई है तो जरूर करवा ले, इसको लेकर राहत की खबर यह है कि ई-केवाईसी की डेडलाइन दिनांक 31 जुलाई थी, जिसे सरकार ने बढ़ाते हुए अब 31 अगस्त कर दिया है, ऐसे में आपकों भी बिना किसी भी देरी के eKYC करवा लेनी चाहिए, अगर आप ऐसा नही करते है तो हो सकता है आगे चलकर आप भी किसान सम्मान निधि के पात्र ना भी हो और आपकी किस्त भी बंद की जा सकती है।
पीएम किसान सम्मान निधि के तहत प्रधानमंत्री द्वारा अब तक 11 किस्त का पैसा सीधे किसानों के खाते में पहुंच चुका है और 12वीं किस्त भी जल्द आने वाली है, इससे पहले 31 मई 2022 को पीएम मोदी ने 21000 करोड़ रूपए किस्त के रूप में देश के 10 करोड़ किसानों को भेजे थे।
अगर आपने भी समय से पहले अपने खाते की eKYC नही करवाई है तो जल्द करवा ले, अगर आप ऐसा नही करते है तो आपकी भी 12वीं अटक सकती है।

ई-केवाईसी कैसे कराए ?

  • किसान सम्मान निधि की eKYC करवाने के लिए सबसे पहले आपकों पीएम किसान की आधिकारिक(  https://pmkisan.gov.in/) वेबसाइट पर जाना होगा।
  • इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जिसमें आपकों “फार्मर्स काॅर्नर” के तहत eKYC के टैब पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपके सामने नया पेज खुलेगा, जिसमें आपकों अपने आधार कार्ड के नंबर डालने है और सर्च के टैब पर क्लिक कर देना है।
  • इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा, जिसकों आपकों डालकर फिर ‘सबमिट ओटीपी’ पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आपकी eKYC सफलतापूर्वक हो जाएगी।

eKYC का दूसरा तरीका :

अगर आप उपरोक्त तामझाम से बचना चाहते है और आप हमने जो उपरोक्त स्टेप बताऐ है उनके अनुसार ई-केवाईसी नही कर पा रहे है तो कोई बात नही बात अपने किसी नजदीकी ई-मित्र पर जाकर भी अपनी eKYC को पूरा करवा सकते है इसके लिए आपको आधार कार्ड व मोबाईल नंबर की जरूरत पड़ेगी।
eKYC को आप दो तरीकों से पूरा कर सकते है एक तो ओटीपी आधारित eKYC और दूसरा बायोमेट्रिक आधारित eKYC, कई बार हमारे मोबाईल पर ओटीपी नही आते है तो आप बायोमेट्रिक eKYC को भी करवा सकते है।

Leave a Comment