
दोस्तो अगर आप भी घर बैठे ऑनलाईन मोबाइल रीचार्ज ,बिल पे या ऑनलाइन मनी ट्रांजेक्शन करते हो तो Phonepe मोबाइल एप्प का यूज़ तो कभी ना कभी जरूर ही किया होगा ! आज के इस Blog Post में हम आपको फ़ोन पे की सक्सेस स्टोरी बताएंगे ! दोस्तों इस कहानी की शूरुआत होती है 26 अगस्त 2014 को जब फोनपे ने इंटरनेट बैंकिंग के रूप में काम करने के लिए सरकार से अपना लाइसेंस प्राप्त किया ! हालांकि अप्रैल 2016 में ही,फ्लिपकार्ट द्वारा कंपनी को अपने अधिग्रहण में कर लिया गया ! मार्केटिंग में फ्लिपकार्ट के उपाध्यक्ष, समीर निगम को फोन पे के सीईओ के रूप में नियुक्त किया गया। इसके बाद 29 अगस्त 2016 को फोन पे एप्प को प्ले स्टोर पे डाल दिया गया ! दोस्तो PhonePe एक वित्तीय प्रौद्योगिकी कंपनी है जिसका मुख्यालय बैंगलोर में स्थित है । यह यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस यानी(यूपीआई) पर आधारित एक ऑनलाइन भुगतान प्रणाली प्रदान करता है, जो कि नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया द्वारा शुरू की गई इलेक्ट्रॉनिक फंड ट्रांसफर में एक नई प्रक्रिया है। दोस्तों फोन पे की सक्सेस का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हो महज 3 वर्ष में ही फोन पे के इंडिया में downloaders की संख्या 10 करोड़ हो गयी इसके अलावा 25 लाख फ़ोन पे यूज़र्स ने प्ले स्टोर पर इसे 5 में से 4.5 की एक्सीलेंट रेटिंग दी !