IPL-2023 का समापन के साथ ही एक बार फिर चेन्नई सुपर किंग्स ने पांचवी बार विजेता का खिताब अपने नाम कर लिया है, इससे पहले चेन्नई 2021 में चौथी बार आईपीएल की विजेता टीम बनी थी, और 2023 में पांचवी बार विजेता टीम का खिताब अपने नाम कर मुंबई इंडियस टीम की बराबरी कर ली है।
मैच:
गुजरात की बैटिंग:
इस मैच में चेन्नई ने टाॅस जीतकर पहले बाॅलिंग चुनी, और गुजरात टाइंटस को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया, इस मुकाबले मे शुभमन गिल व रिद्धिमान साहा ने टीम को अच्छी शुरूआत दी और पाॅवर प्ले में 62 रन बना डाले जिसके बाद शुभमन गिल 39(20) का विकेट गिरा, इसके बाद तीसरे नंबर पर आए साई सुदर्षन ने 47 गेंदों पर 96 रन बना डाले और हार्दिक पांड्या 21(12) के साथ पार्टनरशिप बनाते हुए टीम का स्कोर 214 रन तक पहुंचा दिया, और फाइनल के इतिहास का सबसे विशालकाय स्कोर बना दिया।
चेन्नई की बैटिंग :
CSK की टीम जब बैटिंग करने उतरी तो पहले ओवर की तीन गेंदो पर 4 रन बन ही थे और बारिश ने खलल डाल दी और मैच में भारी बारिश होने के कारण घंटों मैच रूका रहा इसके बाद आईपीएल मैनजमेंट की ओर से निष्चय किया गया की इस मुकाबले में Duckworth–Lewis–Stern method लागू किया जाए, जिसमे चेन्नई की टीम को 15 ओवर में 171 रन बनाने थे हालांकि यह लक्ष्य चेन्नई के लिए पाना इतना भी आसान नही था डेविड काॅनवे 47(25) व ऋतुराज गायकवाड़ 26(16) ने टीम को अच्छी शुरूआत दी इसके बाद गायकवाड़ आउट हुए इस मुकाबले में शिवम दूबे 32(21), अजिंक्य रहाणे 27(13), अंबाती रायडू 19(8), रविन्द्र जडेजा 15(6) सबने अपनी तरफ से शानदार खेल का प्रदर्षन किया। मगर एक वक्त ऐसा लगा की अभी के समय गुजरात का पलड़ा भारी लग रहा है जब फाइनल ओवर मोहित शर्मा फेंक रहे थे तो 2 बाॅल में एक छक्के व एक चौके की मदद से रविन्द्र जडेजा ने यह मुकाबला गुजरात की टीम से छिनकर चेन्नई की झोली में डाल दिया। इसी के साथ चेन्नई ने आईपीएल की पांचवी बार खिताब अपने नाम कर लिया।
महेंद्र सिंह धोनी:
इस मुकाबले में धोनी ने एक बार फिर साबित कर दिया है उनकी रणनीति का कोई मुकाबला नही कर सकता है, धोनी ने पांचवी बार आईपीएल का खिताब बतौर कप्तान के तौर पर जीतकर रोहित शर्मा की बराबरी कर ली है।
इसी के साथ आईपीएल 2023 के सफर का यही समापन हो गया है।
