जून का महीना चल रहा है और भीषण गर्मी का सितम व हीटवेव लोगों को परेशान कर रही है, इसी को देखते हुए लोगों ने अब माॅनसून के पूर्वानुमान लगाना भी शुरू कर दिए है और उम्मीद कर रहे है कि मानसून के आने के बाद इस भीषण गर्मी से राहत मिल जाएगी।
मानसून कब आएगा ?
आईएमडी के मुताबिक केरल में मानसून 8 व 9 जून को दस्तक दे सकता है, इससे पहले 4 जून को केरल में एंट्री बताई थी लेकिन इसमें देरी हो गई।
देरी का कारण ?
मौसम विभाग का मानना है कि मानसून में देरी का प्रमुख कारण दक्षिण पूर्व अरब सागर के ऊपर कम दबाव बन रहा है, जिसके कारण मानसून आगे नही पहुंच सका है, दक्षिण पूर्व अरब सागर पर बादल का द्रव्यमान अधिक संगठित और केंद्रित है, इसी कारण केरल तट पर बादल भी कम छाए हुए है जिसके कारण मानसून में देरी हो रही है, अब मानसून 8 व 9 जून को केरल तट पर पहुंच सकता है।