इन दिनों काॅफी विद करण काफी चर्चाओं में बना हुआ है। इस शो को होस्ट करण जौहर करते है। बीते दिनों मेहमान के तौर पर रणवीर सिंह व दिपिका पादुकोण इस शो पर आए थे। दीपिका द्वारा दिए गए एक निजी बयान के बाद से ही यह शो काफी चर्चाओं में बना हुआ है।
करण जौहर द्वारा होस्ट किए जाने वाले शो काॅफी विद करण के सीजन 08 का पहला एपिसोड काफी रोमांचक रहा है। अब इस सीजन के दूसरे एपिसोड का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे है। पहला एपिसोड की अपार सफलता के बाद करण जौहर द्वारा इंस्टग्राम लाइव के दौरान दूसरे एपिसोड के प्रमुख गेस्ट का भी हिंट दे दिया है और अपनी ओर कंफर्म कर दिया है कि दूसरे एपिसोड के गेस्ट बल्कि कोई ओर नही देओल ब्रदर्स रहने वाले है।
काॅफी विद करण का प्रोमो भी सोशल मीडिया पर साझा कर दिया गया है जिसमें सनी देओल व बाॅबी देओल दोनों भाई करण जौहर से बातें करते हुए नजर आ रहे है। इसके अलावा करण ने सनी देओल व बाॅबी देओल को हाल ही के महीनों में मिली सफलता को लेकर भी अभिनंदन किया है।
सनी देओल की गदर 2 ने बाॅक्स ऑफिस पर झंडे गाड़ते हुए हिंदी सिनेमा की दूसरी सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म बन गई है वहीं बाॅबी की आश्रम-3 भी आने वाली है और एनिमल भी सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है।
करण ने इस शो में राॅकी और रानी की प्रेम कहानी को लेकर भी चर्चा की खासकर धर्मेन्द्र के उस किसिंग सीन को लेकर जो काफी चर्चाओं में बना हुआ था। इस पर सवाल किया तो सनी ने जवाब दिया की वो पापा है कुछ भी कर सकते है।