शाहरूख खान की मच अवेटेड फिल्म जवान का 31 सितंबर को Red Chillies Production द्वारा रिलीज कर दिया गया है। फिल्म का ट्रेलर दर्शको को काफी पसंद भी आ रहा है। ट्रेलर में ही आपको रोमांच, एक्शन, ड्रामा व एक डीप स्टोरी को अनुभव करा रहा है।
ट्रेलर की शुरूआत शाहरूख की आवाज से होती है जिसमें वो कहते नजर आते है कि एक था राजा, एक के बाद एक जंग हारता गया, भूखा, प्यासा, गुर्राता, जंगल में बहुत गुस्से में था। इसके बाद ट्रेलर का आगाज होता है जिसमें शाहरूख के अलग-अलग रूप देखने को मिलते है। ट्रेलर में दीपिका पादुकोण, विजय सेतुपति, सुनील ग्रोवर, नयनतारा को भी दिखाया जाता है। एक्शन की भरमार देखने को मिलती है। VFX का जबरदस्त इस्तेमाल किया गया है।
जवान ट्रेलर:
शाहरूख की जवान फिल्म का ट्रेलर दुबई में लाॅन्च किया गया है। जवान फिल्म 07 सितंबर को हिंदी, तमिल, तेलुगु भाषाओं में सिनेमा घरों में दस्तक देने वाली है।
जवान का तांडव:
जवान के ट्रेलर से पहले इसके गानों व पोस्टर से ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह फिल्म बाॅक्स ऑफिस पर कमाई का तांडव मचाने वाली है। इसका अंदाजा उस वक्त भी लगा लिया गया जब अमेरिका में इस फिल्म की प्री बुकिंग प्रारंभ की गई थी। टिकट की खिड़की खुलेते ही धड़ाम से चंद मिनटों में ही इसके पहले दिन के टिकट बिक गए थे। उसी से फिल्म के जानकार अंदाजा लगा रहे है कि यह फिल्म पहले दिन इंडियन बाॅक्स पर अपने पिछले सारे रिकाॅर्ड तोड़ एक नया कीर्तिमान रचने वाली है।
फर्स्ट डे बाॅक्स ऑफिस कलेक्शन:
जवान का फर्स्ट डे बाॅक्स ऑफिस कलेक्शन फिल्म समीक्षक केआरके के मुताबिक भारत में 75 करोड़ रूपए व दुनिया भर में फर्स्ट डे यह फिल्म 125 करोड़ का शानदार कारोबार कर सकती है। जवान अपने पहले सप्ताह में 400 करोड़ से अधिक का कारोबार कर सकती है।
Alos Read : Gadar 2 Box Office Collection
