बाॅलीवुड सुपरस्टार शाहरूख खान जल्द ही एक्शन, ड्रामा थ्रिलर फिल्म जवान में नजर आने वाले है। 31 अगस्त को फिल्म का धांसू ट्रेलर लाॅन्च कर दिया गया है जिसे दर्शको का अभूतपूर्व प्यार मिल रहा है कुछ ही घंटों में ट्रेलर को मिलियनों व्यूज मिल गए जिससे आप अंदाजा लगा सकते है की शाहरूख का क्रेज लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है। जवान के ट्रेलर के बाद अब भारत में फिल्म के एडवांस बुकिंग की खिड़की की खोल दी गई है और मिनटों में ही धड़ल्ले से एक के बाद एक टिकट बिक गए। जवान के एक टिकट की कीमत 2400 रूपए तक है।
1 घंटें में बिके 20000 से अधिक टिकट:
जाने-माने फिल्म विश्लेषक मनोबाला विजयबालन के एक्स पर एक पोस्ट साझा करते लिखा “जवान की एडवांस बुकिंग की साइट ओपन होते ही bookmyshow पर एक घंटें में ही 20.26 हजार टिकट बिक गए। फिल्म की पहले दिन की कमाई इतिहास रचने वाली है। इसके अलावा फिल्म विश्लेषक तरण आदर्श ने भी एक्स पर पोस्ट साझा करके टिकट की स्थिति का उल्लेख किया है।
Also Read : Gadar 2 Box Office Collection
महंगा बिक रहा है जवान का टिकट:
शाहरूख खान की जवान फिल्म 07 सितंबर को दुनियाभर के सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है। फिल्म को सिनेमाघरों में 2D व आईमैक्स फाॅर्मेट में देखा जा सकता है। दिल्ली क्षेत्र में फिल्म के टिकट के दाम सर्वाधिक है। एक टिकट की कीमत 2400 रूपए तक बताई जा रही है। इसके अलावा देशभर के सभी सिनेमाघरों के टिकट कुछ ही घंटों में बिक गए।
पहले दिन की कमाई:
फिल्म जानकारों का मानना है कि यह फिल्म पहले दिन हिंदी सिनेमा के सभी रिकाॅर्ड तोड़ने वाली है और भारत की सबसे अधिक ओपनिंग लेने वाली फिल्म बनने वाली है। जानकारों का कहना है कि यह फिल्म अपने पहले दिन हिंदी सिनेमा में 70 करोड़ रूपए की कमाई कर सकती है और वर्ल्ड वाइड 125 करोड़ से अधिक की कमाई कर सकती है। इसके साथ ही फिल्म जानकार यह भी कह रहे है कि शाहरूख खान अपनी फिल्म पठान का रिकाॅर्ड कुछ ही दिनों में तोड़ सकते है।
