इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जी हां, साथियों जगदीप धनखड़ होंगे देश के 14वें उप-राष्ट्रपति, धनखड़ ने विपक्ष की उम्मीदवार मारग्रेट अल्वा को बड़े अंतर से हराया है, जगदीप धनखड़ को 528 वोट वहीं मारग्रेट अल्वा को 182 वोट मिले है इसके अलावा 15 वोटो का अमान्य घोषित कर दिया गया था।
उपराष्ट्रपति पद के लिए आज सुबह 10 बजे से शाम 7 बजे तक वोटिंग हुई थी, साथियों दोनों सदनों की सदस्यों की संख्या 780 है मगर 725 सदस्यों ने ही वोटिंग की है जो कुल वोटों के 92 प्रतिशत है।
वर्तमान में लोकसभा में भाजपा के 303 सदस्य है वहीं राज्यसभा में भाजपा के 91 सदस्य है इनकी कुल संख्या 394 होती है इसके अलावा भाजपा को 5 नामित सदस्यों का भी समर्थन मिला है, जो की कुल संख्या 399 हो जाती है।
साथियों जगदीप धनखड़ की जीत लगभग पहले से तय मानी जा रही थी क्योंकि दोनों सदनों में पार्टी का बहुमत है और कई अन्य पार्टीयों ने भी जगदीप धनखड़ को समर्थन दिया था, वहीं तृणमूल कांग्रेस के सदस्यों ने इस चुनाव का बहिष्कार किया था।
एनडीए के सहयोगी दलों के तौर पर इस चुनाव में लोकसभा में 31 वहीं राज्यसभा में 16 सांसदों का समर्थन बीजेपी को मिला है।
धनखड़ की जीत पर प्रधानमंत्री समेत देश के प्रमुख नेताओं ने उन्हें बधाई व शुभकामनाऐं भी प्रेषित की।
