ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले दूसरे वनडे मुकाबलें में शुभमन गिल ने इतिहास रच दिया है, उन्होंने अपने कैरियर का छठा शतक जड़ दिया है। बेशक आज के मुकाबले नें उन्होंने शतकीय पारी खेलकर टीम को अतूल्य योगदान दिया है साथ ही उन्होंने एक ऐसा रिकाॅर्ड कायम कर दिया है जिसे तोड़ना शायद अब मुष्किल लग रहा है।
इंदौर में आयोजित हो रहे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे मुकाबलें में शुभमन गिल का छठा शतक सबसे कम पारियों में आया है। गिल ने यह कारनामा 35वीं पारी में कर दिखाया है इससे पहले शिखर धवन ने यह कारनामा 46वीं पारी में किया है।
वहीं केएल राहुल ने 53वीं पारी में छठा शतक जड़ा, विराट कोहली ने 61वीं पारी में, गौतम गंभीर ने 68वीं पारी में छठा शतक लगाया।
शुभमन गिल ने छठा शतक 35वीं पारी में लगाकर इतिहास बना दिया है, अभी उनके मुकाबलें का क्रिकेटर भारतीय टीम में नजर नही आ रहा है उन्हें जूनियर कोहली के नाम से भी जाना जाता है।
आज के मुकाबलें में शुभमन गिल ने 97 बाॅल में 104 रन बनाए, उनकी फाॅर्म वनडे वर्ल्ड कप से पहले भारतीय टीम के लिए शुभ संकेत है।