Instagram New Feature : क्या आपने इस्तेमाल किए है

Instagram New Feature (इंस्टाग्राम न्यू फीचर्स) :

फोटो शेयरिंग सोशल मीडिया प्लेटफाॅर्म ने इन दिनों बहुत से बदलाव किए है, यह बदलाव इंस्टाग्राम की पैरंट कंपनी मेटा के द्वारा किए गए है, इन बदलावों के साथ ही इंस्टाग्राम में कई नए फीचर्स जोड़ दिए गए है जो कि इंस्टग्राम यूजर व क्रिएटर दोनों के लिए फायदेमेंद साबित हो सकते है।

ब्राॅडकास्ट चैनल फीचर:

इंस्टाग्राम की पैरंट कंपनी मैटा द्वारा बड़ा निर्णय लेते हुए इंस्टग्राम पर भी ब्राॅडकास्ट चैनल अब हर यूजर के लिए ओपन कर करने जा रहा है।

ब्राॅडकास्ट चैनल क्या है ?

ब्राॅडकास्ट चैनल के माध्यम से क्रिएटर अपने फाॅलोवर्स के साथ डायरेक्ट फोटो या वीडियो शेयर कर सकता है, इस फीचर्स के द्वारा आप इंस्टग्राम को one-to-many मैसेजिंग टूल की तरह प्रयोग कर सकते है।
ब्राॅडकास्ट चैनल के माध्यम से क्रिएटर सीधे फाॅलोअर्स को इनवाइट कर सकते हैं। साथ ही इसमें वाॅइस मैसेज भी भेज सकते है, अगर आपके फाॅलोवर्स ब्राॅडकास्ट पर ऐड होते है तो आप ही पोस्ट पर रिएक्ट व क्वेष्चन आंसर का पोल कर सकते है।

ब्राॅडकास्ट चैनल कैसे काम करता है ?

यह फीचर्स इंस्टाग्राम के क्रिएटर के द्वारा क्रिएट किया जा सकेगा, जिसमें क्रिएटर अपने फाॅलोअसे को ज्वाइन करने के लिए आमंत्रित कर सकता है। अगर फाॅलोअर्स उस क्रिएटर के ब्राॅडकास्ट चैनल पर जैसे ही जुड़गें तो क्रिएटर अपने फाॅलोअर्स को सीधे फोटो, वीडियोज, व वाॅइस नोट्स साझा कर सकता है।
इस फीचर्स में फाॅलोअर्स अपने चैनल को म्यूट व अनम्यूट भी कर सकता है, यह विकल्प फाॅलोअर्स को ही दिया जाएगा। इसके साथ इस फीचर्स में केवल फाॅलोअर्स को क्रिएटर द्वारा साझा की गई पोस्ट पर रिएक्ट करने का ही विकल्प दिया जाएगा, साथ ब्राॅडकास्ट चैनल पर लगे बेल बटन को दबाकर नोटिफिकेशंस को ऑन-ऑफ़ कर सकता है।

कोलैबोरेट फीचर्स:

यह फीचर्स केवल क्रिएटर के लिए होगा जिसमें एक क्रिएटर अपने समकक्ष दूसरे क्रिएटर को आमंत्रित कर सकता है और इंटरव्यू दे सकता है, जिससे दोनों क्रिएटर के फाॅलोअर्स की एक-दूसरे के साथ रीच बढ़ेगी।
अभी यह फीचर्स इंस्टग्राम पर टेस्टिंग किए जा रहे है आने वाले कुछ समय बाद आपके सामने यह फीचर्स नजर आ सकते है। धन्यवाद

Leave a Comment