India Post NSC-KVP Scheme Kya Hai ? How To Open Account Online

आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष पर भारतीय डाक विभाग(India Post) ने NSC(नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट) और KVP(किसान विकास पत्र) में अकाउंट को आप घर बैठे ऑनलाइन प्रक्रिया के माध्यम से भी खोल सकते है, इस प्रक्रिया का फायदा वही लोग उठा सकते है जिनका पहले से पोस्ट बैंक में खाता है और जिनके नाम से इंटरनेट बैंकिंग का भी उपयोग करते हैं, इस योजना की शुरूआत 18 अगस्त(गुरूवार) को ही की गई थी।

क्या आपका खाता भी India Post में हैं?

किसान विकास पत्र स्कीम:

भारतीय डाक विभाग द्वारा प्रारंभ की गई किसान विकास पत्र (KVP) एक सेविंग स्कीम है, इस स्कीम के तहत हमारे द्वारा जमा की गई रकम खाते खुलवाने से लेकर 9 साल और 5 महीने के बाद मेच्योर हो जाती है, इस स्कीम के तहत खाता खुलवाने वाले लाभार्थियों को अभी के लिए सितंबर तिमाही के दौरान सालान 6.9 फीसदी की चक्रवृद्धि ब्याज दर से रिटर्न दिया जा रहा है।

राष्ट्रीय बचत प्रमाण स्कीम:

राष्ट्रीय बचत प्रमाण यानि नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट(NSC) भारतीय डाक विभाग द्वारा प्रारंभ की गई स्कीम है, छोटी बचत स्कीम के माध्यम से उपलब्ध सेविंग प्रमाणपत्र है, यह रकम जमा करवाने के 5 साल बाद मेच्योर हो जाती है, मेच्योर रकम पर सालाना चक्रवृद्धि ब्याजदर की शर्ते लागू है, अभी के समय NSC पर 6.8 प्रतिशत की दर से ब्याजदर प्रदान किया जा रहा है।
इन योजनाओं का फायदा अगर आप भी घर बैठे लेना चाहते है तो इसके लिए जरूरी शर्ते है कि आपका भी खाता पोस्ट बैंक में हो और आप DOP इंटरनेट बैंकिंग के सक्रिय यूजर हो, निम्न स्टेप को फाॅलो करके आप भी NSC और KVP में अपना खाता खुलवा सकते है।

NSC और KVP अकांउट ओपन प्रक्रिया:

  • स्टेप 1: सबसे पहले आपकों अपने DOP INTERNET BANKING को लाॅगइन कर लेना है।
  • स्टेप 2: इसके बाद General Services पर जाना है और Service Requests पर जाकर New Requests पर क्लिक करे।
  • स्टेप 3: इसके बाद आपके सामने दो विकल्प Open होंगे की आप NSC व KVP दोनों में से किसमे आप अपना खाता खुलवाना चाहता है, जिसमें खाता खुलवाना है उस पर क्लिक कर देवे।
  • स्टेप 3: NSC अकाउंट न्यूनतम 1000 रूपये से खुलवा सकते है।
  • स्टेप 4: इसके बाद Debit Account linked PO Saving Account को सेलेक्ट करे।
  • स्टेप 5: नियम व शर्ते स्वीकार कर Click Here विकल्प पर क्लिक करे।
  • स्टेप 6: ONLINE आवेदन को सबमिट कर देवे।
  • स्टेप 7: इसके बाद आपके सामने ट्रांजैक्शन पासवर्ड को भरकर सबमिट कर दें।
  • स्टेप 8: इसके बाद आप फाइनल रूप से लाॅगइन करके अपने NSC अकाउंट का स्टेटस चेक कर सकते है।

NSC और KVP अकाउंट को क्लोज कैसे करें ?

  • स्टेप 1: सबसे पहले आपको DOP INTERNET BANKING में लाॅगिंन कर लेना है।
  • स्टेप 2: इसके बाद General Services पर जाना है और Service Requests पर जाकर New Requests पर क्लिक करे।
  • स्टेप 3: इसके बाद NSC खाताधारक closure of NSC Account  पर और KVP खाताधारक closure of KVP Account विकल्प पर क्लिक करें।
  • स्टेप 4: इसके बाद जिस खाते के विकल्प पर आपने क्लिक किया है उसकी जमा राशि लिंक्ड पोस्ट ऑफिस सेविंग अकाउंट में क्रेडिट करने का विकल्प पर क्लिक करें।
  • स्टेप 5: आखिरी चरण में आप ट्रांजैक्शन पासवर्ड की मदद से अपनी रिक्वेस्ट पर सबमिट कर देवे।

Leave a Comment