IND vs NZ : 70 रन से न्यूज़ीलैंड को हराकर,  चौथी बार फाइनल में पहुंचा भारत

IND vs NZ : भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए मुकाबलें में भारत ने न्यूजीलैंड को 70 रनों से मात देकर फाइनल में पहुंच गया है। भारत की और टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड को 398 रन का विशाल लक्ष्य दिया गया।
भारत की और से पहले बल्लेबाजी करते हुए रोहित शर्मा ने टीम को शानदार शुरूआत देते हुए 47 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली गई दूसरी छोर से शुभमन गिल ने भी अच्छा स्टार्ट दिया और शानदार 75 रनों की पारी खेली गई।
इसके बाद भारत का पहला विकेट रोहित शर्मा का गिरा इस विकेट के बाद कोहली ने पारी को लंबा खिंचते हुए गिल व कोहली के बीच दूसरे विकेट के लिए 183 रनों की पार्टनरशिप बनी। इस दौरान कोहली ने अपना वनडे करियर का 50वां शतक भी जड़ दिया।
इसी दौरान गिल को रिटायर्ट हर्ट होना पड़ा और उनकी जगह श्रेयस अय्यर ने पारी को संभालते हुए शानदार 70 गेंदों में 105 रनों की पारी खेली। कोहली 117 रनों पर आउट होने पर केएल राहुल ने मैच को आगे खिंचा और टीम को एक सम्मानजनक 397 रनों के लक्ष्य तक पहुंचा दिया।

न्यूजीलैंड की पारी:

न्यूजीलैंड की टीम लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो शुरूआती दो विकेट रचिन रविंद्र व डेविड काॅनवे का जल्दी गिर गया। इसके बाद केन विलियमसन व मिचेल ने एक अच्छी पार्टनरशिप बनाई। इस पारी के दौरान मिचेल ने 134 रनों की धुंआधार पारी खेली वहीं केन ने भी 69 रनों की अच्छी पारी खेली इसके बाद केन विलियमसन का विकेट गिरा लेंथम आए और \शमी ने उन्हें भी जीरों रन पर पवेलियन भेज दिया।
इसके बाद मिचेल व फिलिप्स के बीच एक अच्छी पार्टनरशिप चली मगर उसें भी मोहम्मद शमी ने ब्रेक कर दिया। न्यूजीलैंड के खेमें में मिचेल, केन व फिलिप्स इन तीन बल्लेबाजों का ही बल्ला चला बाकि सब फेल रहें।

शमी का कहर:

शमी ने भारतीय टीम को अच्छी शुरूआत देते हुए रविंद्र व काॅन्वे को पवेलियन भेजा इसके बाद केन विलियमसन व मिचेल ने काफी देर तक भारतीय बाॅलरों को परेशान किया फिर केन को भी शमी ने पवेलियन भेजा इसके कुछ समय बाद ही शमी ने पूरी न्यूजीलैंड की टीम को ही ताश के पत्तों की तरह ढहा दिया।
मोहम्मद शमी ने न्यूजीलैंड की टीम के 07 विकेट धाराशाही कर दिए और प्लेयर ऑफ़ द मैच का खिताब भी अपने नाम कर लिया।

Leave a Comment