साथियों 30 जुलाई को प्रतिवर्ष अंतरराष्ट्रीय मित्रता दिवस के रूप में मनाया जाता है, यह दिन दोस्तों व दोस्ती के लिए बेहद अहम दिन माना जाता है, दोस्तों को परिवार के बाद अपना सबसे बड़ा शुभचिंतक माना जाता है, और कई बातें ऐसी भी होती है जो हम परिवार के सदस्यों के साथ साझा नही कर सकते या फिर संकोच करते है मगर दोस्तों के साथ धड़ल्ले से साझा की जाती है, क्योंकि हमें अपने दोस्तों पर पूरा भरोसा होता है, और लगता है कि यही मेरी इस समस्या का कुछ समाधान कर सकता है, यह दिन दो देशो के मध्य दोस्ती व मजबूत मैत्री संबंधों को कायम करने के लिए भी मनाया जाता है।
अगर आपका दोस्तों आपके पास रहता या फिर आपसे काफी दूर भी रहे तो भी आप उनकों इस मित्रता दिवस पर उन्हें शुभकामनाएं भेजकर अपनी मजबूत दोस्ती का अहसास करवा सकते है।
Happy International Friendship Day 2022 :
भगवान आपको सबसे अच्छी चीजें दें,
क्योंकि आपने हमेशा मुझमें सबसे अच्छा तलाशा है और मेरा समर्थन किया है
हरचीज के लिए धन्यवाद
हैप्पी फ्रेंडशिप डे 2022
दोस्तों की दोस्ती में कभी कोई रूल नहीं होता है
और ये सिखाने के लिए कोई स्कूल नहीं होता है।
हैप्पी अंतरराष्ट्रीय फ्रेंडशिप डे
दोस्ती में ना कोई वार
ना कोई दिन होता है
ये तो एहसास है
जिसमें बस यार होता है
हैप्पी फ्रेंडशिप डे 2022
बेवजह है तभी तो दोस्ती है
यार वजह होती तो व्यापार होता।
हैप्पी अंतरराष्ट्रीय फ्रेंडशिप डे
एक दोस्त जो आपके आंसुओं को समझता है,
वो उन ढेर सारे मित्रों से कहीं ज्यादा कीमती है,
जो सिर्फ आपकी मुस्कान को जानते हैं
Happy Friendship Day 2022
एक जैसे दोस्त सारे नहीं होते
कुछ हमारे होकर भी हमारे नहीं होते
आपसे दोस्ती करने के बाद महसूस हुआ
कौन कहता है तारे जमीन पर नहीं होते।
हैप्पी अंतरराष्ट्रीय फ्रेंडशिप डे
एक सबसे अच्छा दोस्त वह होता है
जो आपके दिल की लय को जानता है और
उसी लय में अपने दिलों को धुन देने के लिए तैयार रहता है
हैप्पी फ्रेंडशिप डे डियर बेस्ट फ्रेंड!
यारों की यारी भी खिचड़ी से कम नहीं
स्वाद भले ही न रहे पर कमबख्त भूख मिटा देती है।
हैप्पी अंतरराष्ट्रीय फ्रेंडशिप डे
बेवजह है तभी तो दोस्ती है
यार वजह होती तो व्यापार होता।
हैप्पी अंतरराष्ट्रीय फ्रेंडशिप डे
दोस्ती कोई खोज नहीं होती
दोस्ती किसी से हर रोज नहीं होती
अपनी जिंदगी में हमारी मौजूदगी को बेवजह न समझना
क्योंकि पलकें आखों पर कभी बोझ नहीं होतीं।
हैप्पी अंतरराष्ट्रीय फ्रेंडशिप डे
दोस्ती अच्छी हो तो रंग लाती है,
दोस्ती गहरी हो तो सबको भाती है,
दोस्ती नादान हो तो टूट जाती है पर
अगर दोस्ती अपने जैसी हो, तो इतिहास बनाती है
Happy Friendship day 2022
