शाहरूख खान बथर्ड विश वीडियो: आज बाॅलीवुड के दिग्गज अभिनेता सुपरस्टार शाहरूख खान का 58 वां जन्मदिवस है। इस मौके पर उनके बंगले के सामने हजारों की संख्या में भीड़ ने आकर उनका जन्मदिन विश किया गया।
Happy Birthday Shah Rukh Khan (हैप्पी बथर्ड शाहरूख खान): बाॅलीवुड के जवान व पठानशाहरूख खान आज अपना 58वां जन्मदिन मना रहे है। ऐसे में आज का दिन उनके लिए बहुत खास व विशेष दिन होने जा रहा है। हर साल की तरह इस साल भी हजारों की तादाद में भीड़ उनके बंगले मन्नत के सामने आकर उनका जन्मदिन मनाने पहुंची इस दौरान शाहरूख के घर के सामने एक जश्न-सा माहौल बन गया। देर रात शाहरूख के घर पर भीड़ का तांता लगना प्रारंभ हो गया और आधी रात तक यह भीड़ हजारों की संख्या को पार कर गई।
आप सभी जानते है शाहश्ख खान की फैन फाॅलोइंग आज दुनिया भर में देखाी जा सकती है इसका ताजा उदाहरण हाल ही में रिलीज हुई उनकी फिल्म जवान व पठान के तौर पर देखा जा सकता है दोनों ही फिल्में बाॅलीवुड की ब्लाॅकबस्टर फिल्में साबित हुई और कमाई के नए कीर्तिमान गढ़े। शाहरूख खान के जन्मदिवस के मौके पर उनके हजारों प्रषंसक उनके बंगले मन्नत के सामने पहुंचे और जमकर आतिषबाजी की, केक भी काटा और शाहरूख खान को लंबी उम्र की दुहाई भी दी।
इस मौके को देखकर शाहरूख खान भी भावुक हो गए और उन्होंने अपने सोशल मीडिया पेज के माध्यम से अपने फैंस के लिए एक खास मैसेज शेयर किया।
भावुक हुए शाहरूख खान:
02 नंवबर की रात 3.18 पर शाहरूख खान ने एक्स के माध्यम से एक ट्वीट किया जिसमे लिखा ‘ ‘यकीन नहीं होचा कि आप इतने सारे लोगों ने देर रात आकर मुझे विश किया। मैं बस एक एक्टर हूं। मुझे इस बात की बेहद खुशी है कि कुछ भी नहीं है कि मैं आपका थोड़ा-बहुत मनोरंजन कर सकता हूं। मैं आप सबके सपनों में रहता हूं। मुझे आप सबका मनोरंजन करने की अनुमति देने के लिए धन्यवाद’.
सिग्नेचर पोज ने जीता दिल:
शाहरूख खान हर साल की भांति इस साल भी अपने बंगले मन्नते की बालकनी में पहुंचे और हमेशा की तरह अपनी बाहें फैलाकर अपना आइकाॅनिक पोज भी दिया। जिसे भीड़ ने देखकर दिवानों की तरह चीखती नजर आई। इस दौरान शाहरूख के साथ उनका बेटा अबराम भी वीडियो बनाता नजर आता दिखाई दिया।शाहरूख के जन्मोत्सव के मौके पर आतिशबाजी का शानदार नजारा भी देखने को मिला।
शाहरूख खान का कूल लुक:
जब शाहरूख मन्नत की बालकनी में पहुंचे तो वह काफी कूल लुक में नजर आए। शाहरूख खान ने ब्लैक कलर की टी-षर्ट व ब्लैक कैप भी लगाई हुई थी। इस लुक में शाहरूख खान काफी शानदार लग रहे थे। आपको बता दें की पठान व जवान की सक्सेस के बाद शाहरूख की अगली फिल्म डंकी है जिसका उनके प्रषंसक काफी इंतजार कर रहे है। आज उनके जन्मोत्सव के मौके पर डंकी का टीजर भी सामने आ सकता है। कयास यही लगाए जा रहे है ‘डंकी’ भी पठान व जवान की भांति एक नया इतिहास रचने वाली है।