11 अगस्त को रिलीज हुई गदर 2 ने आज इतिहास रच दिया है। इस फिल्म ने 500 करोड़ का आंकड़ा महज 24 दिन के भीतर ही छू लिया और इसी के साथ 500 करोड़ की कमाई करने वाली तीसरी हिंदी फिल्म बन गई।
फिल्म ने जहां शनिवार को 5.72 करोड़ की कमाई की थी वहीं रविवार को 8 करोड़ की कमाई करके 500 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई है, फिल्म का बाॅक्स ऑफिस कलेक्शन अब भी थमने को तैयार नही है।
500 करोड़ी फिल्में:
गदर 2 ने 500 करोड़ की कमाई महज 24 दिन के भीतर कर ली है वहीं पठान ने 28 दिन व बाहुबली 2 ने 500 करोड़ की कमाई करने में 34 दिन का वक्त लिया।
गदर 2 का अगला टारगेट:
गदर 2 ने रिलीज के बाद कई रिकाॅर्ड अपने नाम किए है लेकिन फिल्म के सामने अभी भी दो लक्ष्य है जिनकों पूरा करना गदर 2 के लिए कोई बड़ी बात नही है। गदर 2 का अगला लक्ष्य बाहुबली 2 व पठान की हिंदी वर्जन की कमाई हैं। जहां बाहुबली 2 का हिंदी वर्जन कलेक्शन 510.99 करोड़ रूपए है वहीं पठान का हिंदी वर्जन कलेक्शन 543 करोड़ रूपए है।
गदर 2 को बाहुबली 2 के रिकाॅर्ड को तोड़ने के लिए 9 करोड़ की कमाई करनी है वहीं पठान के रिकाॅर्ड को तोड़ने के लिए फिल्म को अभी भी 50 करोड़ की कमाई करनी है।
माना जा रहा है कि बाहुबली 2 को रिकाॅर्ड गदर 2 अगले 2 से 3 दिनों के भीतर ही तोड़ सकती है। वहीं पठान का रिकाॅर्ड ने में और कितना समय लग सकता है कमेंट करके जरूर बताऐं।
गदर 2 का वर्ल्डवाइड बाॅक्स ऑफिस कलेक्शन :
गदर 2 की धूम देश ही नहीं बल्कि विदेश में भी जोरो से है फिल्म ने वर्ल्डवाइड 650 करोड़ की कमाई कर ली है। फिल्म को ऑस्ट्रेलिया, जर्मनी, अमेरिका और यूके जैसें देशो में काफी पसंद किया जा रहा है।