GADAR 2 Box Office Collection Day 17

22 साल बाद एक बार फिर सुपरस्टार सनी देओल तारा सिंह के रोल में गदर 2 (GADAR 2) फिल्म में नजर आए है। अनिल शर्मा के निर्देशन में बनी फिल्म (GADAR 2), 11 अगस्त बड़े पर्दे पर दस्तक दे चुकी है। फिल्म को काफी शानदार रिस्पांस मिल रहा है।
गदर 2 की एडवांस बुकिंग ने सबको चौका दिया है और भारत की चौथी सबसे बड़ी एडवांस बुकिंग लेने वाली फिल्म बन चुकी है।
इस फिल्म का लोगों को बेसब्री से इंतजार था और सनी देओल के फैन गदर 2 के लिए काफी उत्साहित थे।
सनी देओल और अमीषा पटेल स्टारर फिल्म गदर 2 मोस्ट अवेटेड सीक्वल में से एक है। गदर 2 सनी देओल के करियर की सबसे बड़ी ओपनिंग देने वाली फिल्म बन चुकी है। ऑडियंस का प्यार इस फिल्म को भरपूर मिल रहा है।
लोगों का मानना है कि गदर 2 ने बड़े पर्दे पर गदर मचा दिया है और इसे पैसा वसूल फिल्म बता रहे है वही कई लोग इस फिल्म को रौंगटे खड़े कर देने वाली फिल्म बता रहे है और ब्लाॅकबस्टर फिल्म बता रहे है।

Day 1 :फिल्म ने पहले ही दिन 40.10 करोड़ की कमाई करके इतिहास रच दिया है वहीं यह फिल्म 2023 की पठान(55 करोड़) के बाद दूसरी सबसे बड़ी ओपनिंग लेने वाली फिल्म बन चुकी है। आने वाले दिनों में भी यह फिल्म अच्छा करेगी क्योंकि स्वतंत्रता दिवस पर इस फिल्म को बड़ी ऑडियंस मिलेगी।

Day 2 : ग़दर 2 ने दूसरे दिन 43.8 करोड़ की कमाई करके अपने पहले दिन का रिकाॅर्ड तोड़ दिया है।

Day 3 : वहीं रविवार को अपने तीसरे दिन गदर 2 ने अपने पहले दो दिनों को रिकाॅर्ड तोड़ दिया है और रविवार को इस फिल्म ने 51.7 करोड़ रूपए की कमाई करके इतिहास रच दिया है।

Day 4 : सोमवार को गदर 2 के सभी शो हाउसफूल रहे और सोमवार के दिन इस फिल्म का बाॅक्स ऑफिस कलेक्शन 38.7 करोड़ रहा है।

Day 5 : वहीं मंगलवार 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर गदर 2 ने हिंदुस्तान में गदर मचा दिया है और अपने पिछले सारे रिकाॅर्ड तोड़कर 55.40 करोड़ की कमाई कर सकती है।

Day 6 : बुधवार, 16 अगस्त को Gadar-2 ने इंडियन बाॅक्स ऑफिस पर 32.37 करोड़ की कमाई की ।

Day 7 : गुरुवार, 17 अगस्त को Gadar-2 ने इंडियन बाॅक्स ऑफिस पर 23.28 करोड़ की कमाई की ।

Day 8 : शुक्रवार, 18 अगस्त को Gadar-2 ने इंडियन बाॅक्स ऑफिस पर 20.5 करोड़ की कमाई की ।

Day 9 : शनिवार, 19 अगस्त को Gadar-2 ने इंडियन बाॅक्स ऑफिस पर 31.07 करोड़ की कमाई की ।

Day 10 : रविवार, 20 अगस्त को Gadar-2 इंडियन बाॅक्स ऑफिस पर 38.9 करोड़ की कमाई की है ।

Day 11 : सोमवार, 21 अगस्त को Gadar-2 इंडियन बाॅक्स ऑफिस पर 13.50 करोड़ की शानदार कमाई की है ।

Day 12 : मंगलवार, 22 अगस्त को Gadar-2 इंडियन बाॅक्स ऑफिस पर 12.10 करोड़ की कमाई है ।

Day 13 : बुधवार, 23 अगस्त को Gadar-2 इंडियन बाॅक्स ऑफिस पर 10.40 करोड़ की कमाई की है ।

Day 14 : गुरुवार, 24 अगस्त को Gadar-2 इंडियन बाॅक्स ऑफिस पर 8.30 करोड़ की कमाई की है ।

Day 15 : शुक्रवार, 25 अगस्त को Gadar-2 इंडियन बाॅक्स ऑफिस पर 7 करोड़ की कमाई की है ।

Day 16 : शनिवार, 26 अगस्त को Gadar-2 इंडियन बाॅक्स ऑफिस पर 13.20 करोड़ की कमाई की है ।

Day 17 : रविवार, 27 अगस्त को Gadar-2 इंडियन बाॅक्स ऑफिस पर 16 करोड़ की कमाई कर सकती है ।

StarCast :

सनी देओल, अमीषा पटेल, उत्कृष शर्मा, मनीष वाधवा आदि।

Star Rating :

Rating: 4.5 out of 5.
GADAR 2 आपको कैसी लगी ?

Box Office Collection :

Gadar 2BO Collection
Day 140.1 करोड़
Day 243.8 करोड़
Day 351.7 करोड़
Day 440 करोड़
Day 556 करोड़
Day 632.37 करोड़
Day 723.28 करोड़
Day 820.5 करोड़
Day 931.07 करोड़
Day 1038.9 करोड़
Day 1113.50 करोड़
Day 1212.10 करोड़
Day 1310.40 करोड़
Day 148.20 करोड़
Day 157.5 करोड़
Day 1613.20 करोड़
Day 1716 करोड़
Total455.60 करोड़

Also Read : Today Gold-Silver Rate

Leave a Comment