
दोस्तों अगर आप भी इंटरनेशनल न्यूज़ मैगज़ीन , बिज़नेस मैगज़ीन , या और भी किसी प्रकार की मैगज़ीन पढ़ने में रुचि रखते हैं तो आपने कही ना कहीं Forbes का तो नाम जरूर ही सुना होगा ! आज के इस Post में हम आपको फोर्ब्स की सक्सेस स्टोरी व इसका इतिहास बताएंगे ! फोर्ब्स एक अमेरिकी व्यापार पत्रिका है इसके प्रमुख GOALS की बात करे तो ये finance, industry, investing, and marketing पर रिपोर्ट करती है ! इसके अलावा भी फोर्ब्स technology, communications, science, politics, and law जैसे टॉपिक्स पर भी वीकली , मंथली , और Yearly आर्टिकल प्रस्तुत करता है ! फ़ोर्ब्स मैगज़ीन मुख्यतः सूचियां एवं रैंकिंग के लिए जानी जाती है ! फ़ोर्ब्स का मुख्यालय जर्सी सिटी , न्यू जर्सी में स्थित है। दोस्तों फ़ोर्ब्स की स्थापना 15 सितंबर 1917 को बर्टी चार्ल्स ने की जिन्हें हम आमतौर पर BC फ़ोर्ब्स के नाम से भी जानते है ! BC फ़ोर्ब्स 1917 से पहले दॅ जर्नल ऑफ कॉमर्स के लिये पत्रकार के तौर पर मुफ्त में ही काम किया करते थे ! फोर्ब्स पत्रिका का मूल नाम डिवोटेड टू डूयर्स एंड डूइंग्स था ! फोर्ब्स पत्रिका का आदर्श वाक्य “द कैपिटलिस्ट टूल” है। 1954 में BC फोर्ब्स की मृत्यु के बाद कंपनी का कार्यभार उनके लड़के ब्रूस चार्ल्स फोर्ब्स और मैल्कम स्टीवेन्सन फोर्ब्स ने संभाला ! 1996 में डेविड चुरबक ने फोर्ब्स की वेब साइट Forbes.Com बनाई ! इस वेबसाइट पर हर महीने 5 मिलियन से अधिक विज़िटर विजिट करते है ! फोर्ब्स मीडिया की अन्य वेबसाइटो में Investopedia.Com , RealClearPolitics , RealClearMarkets.Com शामिल है ! कंपनी फोर्ब्स एशिया, फोर्ब्स लाइफ और फोर्ब्स वुमन पत्रिकाओं का प्रकाशन करती हैं। इसके अलावा, फोर्ब्स का चीन, क्रोएशिया, भारत, इंडोनेशिया, व इजरायल समेत 15 देशो में इस मैगज़ीन का अलग अलग भाषाओं में प्रकाशन होता है ! वर्तमान समय मे फ़ोर्ब्स के अध्यक्ष और प्रधान संपादक स्टीव फोर्ब्स हैं , और इसके सीईओ माइक फेडरल हैं। दोस्तो, और हाँ कमेंट करके जरूर बताएं फ़ोर्ब्स से जुड़ी ये रोचक जानकारी आपको कैसी लगी , Post पढ़ने के लिये बहुत बहुत धन्यवाद !
1 thought on “Forbes Kya Hai ? History & Success Story in Hindi”