अक्सर आप लोगों को यह कहते तो बहुत बार सुना होगा की आज का युग इंटरनेट का युग है और आज दुनिया में अधिकतर काम इंटरनेट के माध्यम से होता है, इसी कड़ी मे हमने भी सोचा की क्यों ना हम अपने चाहने वालों को कुछ नया बताए जिससे उनकी भी पैसे कमाने में कुछ ना कुछ सहायता हो सके।
साथियों आज के इस पोस्ट में हम आपकों बताएगें की डिजिटल मार्कटिंग क्या होता है? और इससे आसानी से घर बैठे हम कैसे पैसे बना सकते है?
Digital Marketing क्या है?
डिजिटल मार्केटिंग के फंडे को समझने से पहले हम आपकों इसकों आसान भाशा में समझाते है, एक समय हुआ करता था जब कोई कंपनी अपने प्रोडक्ट को प्रमोशन करने के लिए बड़ी-बड़ी न्यूज कंपनियों व बड़े-बड़े अखबारों के दरवाजे खटखटाती थी जिससे कंपनी को मोटा पैसा भी खर्च करना पड़ता था और कई बार परिणाम उनके मुताबिक भी नही होता था, जो वो चाहते थे कहने का तात्पर्य है कि अपने निर्धारित लक्ष्य तक कंपनी की पहुंच नही बन पाती थी।
समय के साथ आज मार्कटिंग का पैटर्न भी बदल चुका है पहले जहाँ किसी वस्तु के प्रमोशन के लिए अखबार, टीवी चैनलों व न्यूज मैगजिंन या किसी चौक चोराहे पर बड़े-बड़े बनैर लगाने पड़ते थे, लेकिन आज भी यह पैटर्न तो चलता है मगर इसकी वरीयता उस समय के मुकाबले कम होती नजर आ रही है।
आज हर किसी के पास अपना स्मार्ट फोन है लोग आसानी से अपने अनुसार चीजों को देख और समझ सकते है, आज गूगल सर्च इंजन भी काफी एडवांस हो चुका है वो जानता है कि लोग क्या सर्च कर रहे है और उनके सर्च रिजल्ट के साथ वो अपना ऐड भी चलाता है जिससे अधिक संभावना होती है कि लोग उसके ऐड पर क्लिक भी करे।
अगर मैं इसे एक लाईन मे कहूं तो अगर आपकों किसी प्रोडक्ट का प्रमोशन करवाना है तो आप Google Adwords Program को ज्वाॅइन करके गूगल के अन्य अपने प्रोडक्ट के माध्यम से आसानी से प्रमोशन करवा सकते है, इसमे आपकों ज्यादा कुछ नही करना होता है आपको तो बस गुगल को पैसे देने पड़ते है वो आपके प्रोडक्ट के मुताबिक उन्हीं लोगों को वो ऐड दिखाता है जो उसमें रूचि रखते है।
इसके अलावा फेसबुक और ट्वीटर ने भी अपने मार्केटिंग प्रोग्राम चला रखे है वहां से भी आप अपने प्रोडक्ट का आसानी से प्रमोशन करवा सकते है।
डिजिटल मार्केटिंग से पैसे कैसे कमाए ?
साथियों देखा जाए तो कहीं ना कहीं Affiliate Marketing, Digital Marketing का ही एक हिस्सा होता है डिजिटल मार्केटिंग बड़े प्लेटफाॅम के माध्यम से होता है वहीं अगर आपकी पकड़ सोशल मीडिया (FACEBOOK, YOUTUBE, TWITTER, INSTAGRAM या अपनी WEBSITE) पर अच्छी है आपके अच्छे खासे फाॅलोवर्स है तो आप किसी ब्रांड के प्रमोशन के माध्यम से या फिर किसी Affiliate Marketing Program के माध्यम से अच्छे खासे पैसे कमा सकते है।
डिजिटल मार्केटिंग के प्रमुख प्रकार:
साथियों डिजिटल मार्केटिंग अपने आप में ही एक बहुत बड़ी दुनिया है आज डिजिटल मार्केटिंग के अनेकों तरीके है जिनमे से निम्न प्रमुख है।
- Search Engine Marketing
- Social Media Marketing
- Email Marketing
- Game Marketing
- Search Engine Optimization (SEO)
- Content Marketing
- Google Adword PPC Marketing
- Affiliate Marketing

अगर मेरा कोई इच्छुक साथी डिजिटल मार्केटिंग सीखना चाहता है तो आप कमेंट जरूर करे जिससे मै आपकी सहायता कर सकूं।