Diploma व Degree में अंतर | सम्पूर्ण जानकारी

नमस्कार साथियों, आज के इस पोस्ट में हम Degree और Diploma के बारें में विस्तार से जानेंगे, और Degree और Diploma के प्रमुख अंतर को भी समझने का प्रयास करेंगे, कई बार आप और मैं अक्सर सुनते है कि उसने Degree कर रखी है, उसने वो Diploma कर रखा है तो आज के इस पोस्ट में हम Degree और Diploma में प्रमुख अंतर को समझने का प्रयास करेंगे और देखेंगे की कौनसी Degree और Diploma आपके करियर के लिए बेहतर विकल्प साबित हो सकता है।

Diploma Course  क्या है ?

Diploma Course  एक ऐसा Course  होता है जिसको आप मैट्रिक(10वीं) पास करने के बाद भी कर सकते है, Diploma Course  अल्प अवधि के दौरान कराया है, यह अवधि 4 महीने से लेकर 2 साल तक की हो सकती है, इस Course  में कम समय में व्यक्ति के कौशल का विकास किया जाता है, भारत में यह Course  काफी प्रचलित है, इस Course  को भारत में अनेक संस्थानों द्वारा अलग-अलग फिल्ड में किया जा सकता है, इस Course  को करने के बाद आप सरकारी व गैर-सरकारी दोनों क्षेत्रों में Form अप्लाई कर सकते हो और नौकरी प्राप्त कर सकते हो।

Diploma प्रमुख Course :

  • Post Graduate Diploma in Computer Application (PGDCA)
  • Post Graduate Diploma in Management (PGDM)
  • Diploma in Web Designing
  • Diploma in Software Engineering
  • Diploma in Fashion Design
  • Diploma in Food Technology
  • Diploma in Event Management
  • Diploma in Health & Applied Sciences 
  • Polytechnics
  • Industrial Training Institute (ITI)
  • Diploma in Computer Application (DCA)

Degree क्या है ?

Degree करने की अवधि 3 वर्ष से लेकर 5 वर्ष के बीच होती है, Degree के अंदर आपकों उस फिल्ड की सम्पूर्ण जानकारी विस्तार से दी जाती है, यानि आपकों अपने सब्जेक्ट का एक्सपर्ट बनाया जाता है, जहां Diploma आप 10वीं पास करने के बाद कर सकते थे, वहीं Degree को करने के लिए आपका 12वीं पास होना अनिवार्य है, Degree में आपकों मान्यता प्राप्त विष्वविद्यालय द्वारा प्रैक्टिकल knowledge दिया जाता है।

Degree प्रमुख Course :

  • Bachelor of Arts
  • Bachelor of Science
  • Bachelor of Commerce
  • Master of Commerce
  • Master of Techonology
  • LLB 
  • MBBS
  • Bachelor of Business Administration
  • Bachelor of Computer Application
  • Bachelor of Technology 
  • Master of Business Administration
  • PHD 

Diploma व Degree में अंतर:

Diploma करने में कम खर्च आता है, वहीं Degree करने में Diploma की तुलना में अधिक खर्च आता है।

Diploma करने की समयावधि कम होती है, वहीं Degree की समयावधि सालों की होती है।

Diploma करने के बाद करियर Option सीमित होते है, वहीं Degree करने के बाद बहुत से करियर Option  खुल जाते है।

FAQ :

Diploma व Degree की समयावधि कितनी होती है?

Diploma की समयावधि 4 महीने से लेकर 2 साल व Degree की समयावधि 3 वर्ष से लेकर 5 वर्ष के बीच होती है।

Diploma-Degree योग्यता क्या है ?

Diploma करने के लिए 10वीं पासDegree करने के लिए 12वीं पास होना अनिवार्य है।

Leave a Comment